‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत . . .
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नववर्षारंभ के पवित्र दिनपर पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, सोलापुर, लातूर, तासगाव एवं बेलगांव जैसे विविध स्थानों के मंदिरों में देवताओं से मन्नत मांगी गई। इन सभी अवसरों पर अनेक धर्मप्रेमी एवं साधक उपस्थित थे। कई धर्मप्रेमियों ने इस अभियान में उत्स्फूर्तता के साथ सहभाग लिया। इसी संदर्भ में यहां छायाचित्रों के साथ विस्तृत समाचार प्रस्तुत कर रहे हैं . . . .
पुणे जिला के विविध मंदिरों में मांगी गई मन्नत
पुणे : भोर तहसिल के खंडोबा वाडी के श्री हनुमान मंदिर में, साथ ही मंचर के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। इस अवसर पर इन सभी स्थानों पर लगभग ३० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
मंचर के मंदिर में ह.भ.प. रोहिदास महाराज भोर, अमरनाथ सेवा संघ के उपाध्यक्ष श्री. संजय कडधेकर, आर्ट ऑफ लिविंग की श्रीमती सुनीता चिखले, श्रीमती वसुंधरा बेंडे, श्रीमती भाग्यश्री घुले, श्रीमती रश्मी भुते, श्रीमती उज्ज्वला पोखरकर, सनातन प्रभात की पाठक एवं हितचिंतक श्रीमती वृषाली बाणखेले, श्री संप्रदाय के श्री. दत्तात्रय आचारी आदि मान्यवर, साथ ही सनातन संस्था के साधक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘जयतु जयतु हिन्दूराष्ट्रम्’ की घोषणाएं भी दी गईं !
‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर प्रवचन
इसी अभियान के अंतर्गत चाकण के एस.पी. आघाव पाटिल शिक्षा संस्थान संचालित संतोष ऑल-राऊंडर एकेडमी में ‘आनंदी जीवन के लिए अध्यात्म’ इस विषय पर श्री. रघुनाथ ढोबळे ने प्रवचन लिया। इसमें छात्र और अभिभावकोंसहित ३५ जिज्ञासु उपस्थित थे।
सोलापुर में श्री देव सिद्धेश्वर से मांगी गई मन्नत !
सोलापुर : यहां नववर्षारंभ के मंगल दिन पर श्री सिद्धेश्वर मंदिर में धर्मप्रेमियों ने मन्नत मांगी। इस समय परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना में आनेवाली बाधाएं दूर हों; इसके लिए श्री सिद्धेश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सर्वश्री राजेश मंगळवेढेकर, प्रशांत सरवदे, साई क्षीरसागर, सतीश महाले, आप्पा शहापुरे, संतोष भागनगरे, अंबादास कडूगुडा, प्रवीण नराल, संशोधन न्यारम, नवीन दोरनाल एवं अनिल मदगुंडीसहित कई धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
सोलापुर के आसरा चौक पर स्थित श्री दत्त मंदिर में धर्मप्रेमियों ने मन्नत मांगी। लिंबीचिंचोळी (जिला सोलापुर) के हनुमान मंदिर में मन्नत मांगी गई, तो येळेगाव (जिला सोलापुर) के हनुमान मंदिर में धर्मप्रेमियों ने मन्नत मांगी। इन तीनों मंदिरों में क्रमशः १८, २० और ४० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
लातूर की श्री जगदंबा देवी से मांगी गई मन्नत !
लातूर : यहां के गंज गोलाई के श्री जगदंबा माता मंदिर में देवी से मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता गिरीधर बोटवे, सर्वश्री विष्णु तिगिले, लहू सांडूर, रत्नदीप निगुडगे, गणेश पाटिल, संजय उजनीकर, शुभम पवार, सनातन संस्था के श्री. हीरालाल तिवारी आदि उपस्थित थे।
कुमठे (तासगाव, जिला सांगली) की ग्रामदेवता से मांगी गई मन्नत !
कुमठे : हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को स्वास्थ्यपूर्ण दीर्घायु प्राप्त हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए नववर्षारंभ के मंगल दिन पर ग्रामदेवता श्री नृसिंह मंदिर में मन्नत मांगी गई।
इस अवसर पर ग्रामपंचायत सदस्य श्री. भगवान गुरवसहित सनातन प्रभात के पाठक एवं धर्मप्रेमियोंसहित ३० धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात