Menu Close

चोपडा (जळगांव) : हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सामूहिक गुढीपूजन और शोभायात्रा का आयोजन !

चोपडा (जळगांव, महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से चौकचौक पर सामूहिक गुढीपूजन और शोभायात्रा का आयोजन !

सामूहिक गुढीपूजन करते हुए धर्मप्रेमी

जळगांव : नववर्षारंभ के उपलक्ष्य में चोपडा नगर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से छत्रपति शिवाजी चौक पर सामूहिक गुढीपूजन किया गया। वीर छावा संगठन के जिलाध्यक्ष श्री. संदीप जोशी ने सपत्नीक गुढीपूजन किया। श्री. विवेक महाराज ने गुढीपूजन का पौराहित्य किया। चोपड़ा के सानेगुरुजी नगर, भाट गली, गांधी चौक, बारीवाडा, गोलमंदिर, अलकरी वाडा एवं नवग्रह मंदिर इन स्थानोंपर सामूहिक गुढीपूजन किया गया।

शोभायात्रा के आरंभ में ह.भ.प. मनोज बागुल ने हिन्दू धर्मध्वजपूजन किया।

इस समय वाहन पर प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का पूजन एवं पुष्पहार समर्पित किया गया। तत्पश्‍चात प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शिवाजी चौक से हिन्दू नववर्ष के स्वागत के लिए शहर में सुबह ९.३० बजे शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नौ गज की साडियां पहनी हुई युवतियां ढोल-नगाडे बजाती हुई सहभागी हुईं। यह फेरी मुख्य मार्ग-गोल मंदिर-नागलवाडी चौक-थाळनेर द्वार मार्ग से हो कर गांधी चौक के श्रीराम मंदिर में विसर्जित की गई। इस शोभायात्रा पर विविध स्थानों पर पुष्पवृष्टि की गई, साथ ही विविध स्थानों पर माता-बहनों ने हिन्दू धर्मध्वज का पूजन किया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस फेरी में असंख्य हिन्दू धर्माभिमानी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *