Menu Close

राजस्थान के जयपुर, सवाई माधोपुर, करोली एवं दौसा जिलों के धर्मप्रेमियों में हिन्दुत्व का जागर !

राजस्थान में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान

जयपुर : कुंभपर्व में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित धर्मशिक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन करनेवाले जिज्ञासु एवं धर्मप्रेमियों से संपर्क करने हेतु सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में संयुक्तरूप से हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा एवं करोली इन जिलों में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस एवं हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने संपूर्ण राज्य में धर्मप्रेमियों से संवाद किया, साथ ही कुछ स्थानों पर धर्मप्रेमियों को संबोधित भी किया।

जयपुर में विविध स्थानों पर हिन्दुत्वनिष्ठों से भेंट, साथ ही ग्रामबैठकों और प्रवचनों का आयोजन

१. जयपुर के सियाराम बाबा मंदिर के महंत श्री. हरिशंकर वेदांती ने जयपुर के स्थानीय मंदिरों में सनातन की धर्मशिक्षा देनेवाली प्रदर्शनी का आयोजन करने में सहयोग करने का आश्‍वासन दिया।

२. जयपुर के गायत्री परिवार के श्री. रामराय शर्मा ने हिन्दुत्व के संदर्भ में सनातन संस्था एवं गायत्री परिवार एकत्रितरूप से कैसे कार्य कर सकते हैं ?, इस संदर्भ में विचारविमर्श किया। उन्होंने गायत्री परिवार के विविध बडे कार्यक्रमों में सनातन संस्था की धर्मशिक्षा देनेवाली प्रदर्शनी के आयोजन की इच्छा व्यक्त की !

३. अचरोल (जयपुर) में ‘आनंदी जीवन हेतु अध्यात्म’ इस विषय पर ग्रामबैठक का आयोजन किया। उसमें गांव के २५ लोग उपस्थित थे।

४. जयपुर के निंबार्क मंदिर में जिज्ञासुओं के लिए ‘आनंदी जीवन हेतु अध्यात्म’ इस विषय पर प्रवचन लिया गया, जिसमें १० श्रद्धालु उपस्थित थे।

सवाई माधोपुर जिले में विविध स्थानों पर संपर्क अभियान

१. मकसुदनपुरा (सवाई माधोपुर) के निंबार्क संप्रदाय के श्री राधे राधे सरकार महाराज ने उनके हिन्दुत्वनिष्ठ भक्तों के संपर्क क्रमांक दिए, साथ ही जिन गांवों में उनके भक्त रहते हैं, ऐसे कुछ गांवों में ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्‍चित किया।

२. गंगापुर सिटी के रा.स्व. संघ के विभाग संचालक श्री. भानू पारीख ने धर्मशिक्षा इस विषय पर प्रचवन के आयोजन का आश्‍वासन दिया।

३. गंगापुर सिटी के श्री. अमितकुमार एवं श्री. निरंजन कुमार नामक युवकों ने अपने नीजी शिक्षावर्ग में एवं उनके परिवारों में धर्मशिक्षा के संदर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्‍चित किया।

करोली एवं दौसा जनपद के हिन्दुत्वनिष्ठों एवं युवकोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद

श्री. चेतन राजहंस (बाईं ओर) एवं श्री. आनंद जाखोटिया (दाईं ओर) को राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट करते हुए करोली के धर्मप्रेमी

१. केलादेवी (करोली) के दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने गांव में, साथ ही व्यापारी संघ में धर्मजागृति से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन की इच्छा प्रकट की।

२. करोली में ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता एवं दिशा’ इस विषय पर युवकों के लिए प्रवचन लिया गया, जिसका २० युवकों ने लाभ उठाया। यहां मासिक धर्मशिक्षावर्ग आरंभ करना सुनिश्‍चित किया गया।

३. दौसा के धर्मप्रेमी श्री. ललित शर्मा एवं श्री. नरेंद्र जोशी ने अगली बार नगर में ‘धर्मशिक्षा एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ इस विषय पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन का आश्‍वासन दिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *