Menu Close

राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं हरियाना में सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ को प्रारंभ !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान !’

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी

जयपुर : सनातन संस्था के संस्थापक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्रोत परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं हरियाना के विविध स्थानों पर सामूहिक प्रार्थनाएं की गईं। परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए भी प्रार्थनाएं की गईं।

हरियाना के चरखी दादरा में रामराज्य की स्थापना हेतु सामूहिक प्रार्थना

हरियाना के अटेला कला गांव के मंदिर में सामूहिक प्रार्थना करते हुए धर्मप्रेमी

हरियाणा : नववर्ष के मंगल दिवसपर हरियाना के चरखी दादरा जनपद के अटेल कला शिवमंदिर में रामराज्य की स्थापना हेतु एवं परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।

राजस्थान में मंदिर एवं बैठकों में सामूहिक प्रार्थना

करौली : यहां के प्रसिद्ध श्री मदनमोहन मंदिर में धर्मप्रेमी श्री. अक्षय पराशर, केतन शर्मासहित अन्य धर्मप्रेमी प्रार्थना के लिए उपस्थित थे। विशेष बात यह कि इस अवसर पर युवकों ने हर शनिवार को मंदिर में सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ करने का निश्‍चय किया !

झुंझुनू : यहां के उद्योगपति श्री. उमेश खेतानजी ने चाओ दादी मंदिर में सामूहिक प्रार्थना की। साथ ही यहां के चाओ दादी विद्यालय के छात्रों से भी ऐसी ही प्रार्थना करवाई गई।

बगडी (सोजत, पाली) : यहां सनातन की संत पू. (श्रीमती) सुशीला मोदीजी ने युवकों की बैठक में सामूहिक प्रार्थना करवाई।

मध्य प्रदेश में हिन्दुत्वनिष्ठ संघठनों की बैठकों में सामूहिक प्रार्थनाएं !

मंडला (मध्य प्रदेश) : यहां हिन्दू सेवा परिषद के श्री. दुर्गेश ठाकुर ने नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक में उपस्थित धर्मप्रेमियोंद्वारा सामूहिक प्रार्थना करवाई गई।

इंदौर (मध्य प्रदेश) : यहां अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की ओर से आयोजित नववर्ष कार्यक्रम में सनातन की साधिका श्रीमती पुष्पा सावंत ने सभी को सामूहिक प्रार्थना बताईं। इस कार्यक्रम में २५० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इसके लिए अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री श्री. जितेंद्रसिंह ठाकुर का सहयोग मिला। इस अवसर पर व्यासपीठ पर हिन्दू महासभा के श्री. मनीषसिंह चौहान एवं आर्य समाज के डॉ. अखिलेशचंद्र शर्मा उपस्थित थे।

भोपाल (मध्य प्रदेश) : यहां के गीतबंगला स्थित शिवमंदिर में श्रीमती वासंती कुलकर्णी एवं श्रीमती सुशीला मालवीय ने उपस्थित श्रद्धालुओं से
प्रार्थना करवाई, तो खेडापति हनुमान मंदिर में श्रीमती पंकज भदौरिया ने सामूहिक प्रार्थना करवाई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *