लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। आज देश के २० राज्यों में मतदान हो रहा है। तेलंगाना की हैदराबाद सीट से उम्मीदवार और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी गुरुवार को अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद ओवैसी ने कहा कि इस बार देश में कोई मोदी लहर नहीं है, २०१४ में लहर थी।
AIMIM प्रमुख ने कहा कि देश की जनता कभी भी जज्बाती मुद्दों पर वोट नहीं करती है। कश्मीर के मुद्दे पर ओवैसी ने बडा बयान दिया, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर किसी के बाप की जागीर नहीं है। ओवैसी का यह बयान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद आया है।
महबूबा मुफ्ती लगातार बयान दे रही हैं कि अगर अनुच्छेद ३७०, ३५ए पर कोई एक्शन लिया जाता है तो जम्मू-कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर में भी कुछ सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जहां पर भारी संख्या में वोटर मतदान के लिए निकल रहे हैं।
स्त्रोत : आज तक