जापान में कैथोलिक चर्च, कैथोलिक पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण के मामलों की जांच करने की तैयारी कर रहा है। इन मामलों में २० साल पहले के शोषण आरोपों के अलावा पीडोफिलिया मामलों को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढें : पोप फ्रांसिस ने माना चर्च में पादरी और बिशप करते हैं नन का यौन शोषण
जापान में बृहस्पतिवार को हुए कैथोलिक बिशप सम्मेलन में कहा गया कि चर्च ने प्रति जिले में एक समिति की स्थापना की है, लेकिन जांच का विवरण तय नहीं किया है। पोप फ्रांसिस ने यौन शोषण मामलों को लेकर फरवरी में बिशप सम्मेलन आयोजित किया था।
स्त्रोत : अमर उजाला