हिन्दू जनजागृति समिति की उत्तर गोवा के जिलाधिकारी से मांग
सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम
ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात
पणजी : अश्लील और ऑनलाईन वेश्याव्यवसाय करनेवाले संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाया जाए, साथ ही पेट्रोल-डिजल भरने के लिए उपयोग किए जानेवाले पाईप पारदर्शी बनाने का नियम बनाया जाए, इन मांगों को लेकर १० अप्रैल को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर गोवा के अतिरिक्त जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस शिष्टमंडल में हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री गोपाल बंदीवाड, केशव चोडणकर, सनातन संस्था के दयानंद मळकर्णी और हिन्दुत्वनिष्ठ तुळशीदास चोपडेकर उपस्थित थे।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि,
देश में महिलाएं और अल्पावयीन बच्चों के यौन शोषण और बलात्कार की घटनाओं में बहुत बढोतरी हुई है। अश्लील और ऑनलाईन वेश्याव्यवसाय करनेवाले संकेतस्थल देखना इसका मुख्य कारण है, साथ ही आज वेब सीरीज का भी बहुत फैलाव हुआ है और इस माध्यम से अश्लीलता, अनैतिकता और आपराधिक कृत्यों की सीमाओं को लांघनेवाला चित्रण बिना किसी बंधन के प्रसारित हो रहा है ! इसलिए समाज के लिए घातक अश्लील और ऑनलाईन वेश्याव्यवसाय करनेवाले संकेतस्थल और वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाया जाए।
इस अवसर पर प्रस्तुत किये गए अन्य एक ज्ञापन में कहा गया है कि, दूध की भांति ही देश के अधिकांश स्थानों पर पेट्रोल-डिजल के मापन में धोखाधडी, इंधन में मिलावट करना आदि दुष्कृत्य सामान्य हो चुके हैं ! ऐसी घटनाओं के कारण ग्राहकों में असुरक्षितता और अविश्वास का वातावरण है। अतः पेट्रोल पंप पर जिस पाईप से पेट्रोल और डिजल छोडा जाता है, उस पाईप को पारदर्शी बनाया जाए, जिससे की उससे इंधन जा रहा है अथवा नहीं, यह ग्राहकों की समझ में आएगा। ग्राहकों के साथ धोखाधडी करनेवाले और मिलावट करनेवाले पेट्रोल पंप चालकों की अनुज्ञप्ति निरस्त कर उनके विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग भी की गई है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात