Menu Close

लंडनमें आस्थापनद्वारा मुर्गीके मांसके आच्छादनपर श्री गणेशका छायाचित्र अंकित करनेका दुराचरण !

फाल्गुन शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११४

लंडन – टेस्को नामक आस्थापनद्वारा (खानेके पदार्थ बनाकर बेचनेवाले एक बडे आस्थापनद्वारा) मुर्गीके मांससे बनी तंदुरीके आच्छादनपर श्री गणेशका छायाचित्र अंकित किया जानेके कारण हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत हुई हैं । लंडनकी बर्विंगसाईड स्थित श्रीमती वर्षा मिस्त्रीद्वारा टेस्कोको पत्र भेजकर यह छायाचित्र् हटानेकी  मांग की गई । (परदेशमें रहनेवाली ऐसी जागृत धर्माभिमानी हिंदू महिला हिंदुओंके लिए आदर्श ही हैं ! देवताओंके अनादरके प्रति परदेश स्थित  हिंदू सजग रहते हैं; किंतु भारतके हिंदू निष्क्रीय रहते हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस संदर्भमें प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय टेस्को आस्थापनके प्रवक्ताद्वारा बताया गया कि, वे ग्राहकोंकी प्रतिक्रियाओंको  दुर्लक्षित नहीं करते । अतः उन्होंने मुर्गीके मांसके आच्छादनमें परिवर्तन किया हैं ।

१. श्रीमती वर्षा मिस्त्री लंडन शहर पुलिस हिंदू असोसिएशनकी उपाध्यक्षा है ।

२. श्रीमती मिस्त्रीने बताया कि, ‘असोसिएशनके किसी अधिकारीने मुर्गीके मांसके आच्छादनपर श्री गणेशजीका छायाचित्र देखा तथा हिंदुओंकी देवताका इस प्रकार होनेवाला  अनादर देखकर उन्होंने संतप्त प्रतिक्रिया व्यक्त  की ।’

३. यह छायाचित्र निकालनेके संदर्भमें टेस्को आस्थापनद्वारा अनुकूलता दर्शाई गई; अपितु टेस्कोके जालस्थलपर यह छायाचित्र अभी भी प्रसारित हो रहा  है । अतः श्रीमती वर्षा मिस्त्रीने पुनः पत्र भेजकर इस दुराचरणको  त्वरित रोकनेकी मांग की ।

४. श्रीमती मिस्त्रीने बताया, श्री गणेशका अनादर करना, हिंदुओंकी धार्मिक भावना आहत करनेका प्रयत्न  है । अतः उसे  तुरंत रोकना चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *