-
भाग्यनगर (तेलंगाना) में राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा और धर्म सभा का आयोजन
-
शोभा यात्रा में लाखों से अधिक हिन्दू सहभागी
तेलंगना : अप्रैल १४, २०१९ इस दिन श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भाग्यनगर में श्री राम युवा सेना के संस्थापक और विधायक श्री राजा सिंह ठाकुर इनके नेतृत्व में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ । यह शोभायात्रा में लाखों हिन्दू बंधु उपस्थित थे यह शोभायात्रा अत्यंत सफल रहा। यह शोभायात्रा हनुमान व्यायाम शाला के प्रांगण में एक विशाल धर्म सभा के रूप में बदल गया । सहस्रो हिन्दू धर्मअभिमानी इस सभा में उपस्थित थे । श्री राजा सिंह ठाकुर और हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री चेतन गाड़ी उन्होंने उपस्थित धर्म प्रेमियों को संबोधित किया । कार्यक्रम श्री राजा सिंह ठाकुर जी के शुभ हस्त से दिप प्रज्वलन और श्री राम जी की मूर्ति को पुष्पमाला समर्पित कर आरंभ हुवा । समिति के मुंबई के प्रवक्ता श्री सतीश कोचरेकर जी ने सूत्रसंचालन किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य से जुड़ा होने से मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली समझता हूं ! – श्री राजा सिंह ठाकुर
श्री राजा सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत वर्षों से हिन्दू जनजागृति समिति से जुड़ा हुआ हूं उन से जुड़कर कार्य कर रहा हूं हिन्दू जनजागृति समिति कई वर्षों से पूरे भारत वर्ष में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अथक प्रयत्न कर रहा है, भव्य सभाओं का आयोजन करना अधिवेशन का आयोजन करना ऐसे विभिन्न माध्यमों से कार्य कर रहा है मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली समझता हूं । जब मैं इनके सभाओं में और अधिवेशन में जाता हूं तो मैं भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य कर रहा हूं ऐसे मुझे बहुत आनंद होता है। जब गुरुदेव आठवले जी ने इस संस्था की स्थापना कि और हिन्दुराष्ट्र स्थापना का संकल्प किया तब वे अकेले थे, आज सहस्रो साधक उनके मार्गदर्शन में समर्पित होकर कार्य कर रहे है । मुझे भी गुरुदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
टी राजा सिंह के मार्गदर्शन के सूत्र …
१. हिन्दू धर्म में जन्म मिला है तो इतिहास रच के ही मरेंगे !
हिन्दुओं जो लोग देश और धर्म के लिए समर्पित होते हैं वो छत्रपति शिवाजी महाराज कहलाते हैं, जो देश के लिए हंसते हंसते सूली पर चढ़ जाते हैं वह लोग भगत सिंह राजगुरु सुखदेव कहलाते हैं, हमको ऐसे ही मौत मरने हैं भाईयो कीड़े मकोड़ों के मौत नहीं मरना है। हमें हिन्दू धर्म में जन्म मिला है तो इतिहास रच के मरना है । आज इस देश में जय श्री राम के नारा भी कम्युनल बन गया है। इस स्थिति को बदलने के लिए हमें भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा ।
२. नेताजी बोस आणि लालबहादूर शास्त्री यांना कोणी मारले, याची चर्चा होत नाही !
फादर ऑफ द नेशन गांधीजी है ऐसे हमें पढ़ाया गया है। बाहुबली के सिनेमा में कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा यह विषय कुछ दिनों तक पूरे भारतवर्ष में चर्चा का विषय बन गया था । दुर्भाग्य का बात है जब भारत देश गुलाम था भारत की स्वतंत्रता के लिए जो लोग संघर्ष कर रहे थे उसमें सुभाष चंद्र बोस जी एक प्रमुख पात्र निभा रहे थे सुभाष चंद्र बोस जी को किसने मारा क्यों मारा यह विषय भारत में चर्चा का विषय नहीं बनता है , कोई भी नौजवान बुद्धिजीवी इस विषय पर चर्चा नहीं करता है, भारत का एक आदर्श प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी १९७१ में पाकिस्तान के लाहौर तक देश का झंडा लहराया था, ऐसे प्रधानमंत्री को जहर देकर मार दिया जाता है इस विषय पर भारत में चर्चा नहीं होती है, क्योंकि आज के युवा बाहुबली १ और २ में व्यस्त है। जब तक हिन्दू युवा इतिहास को नहीं जानेंगे, जागृत होकर देश के हित में धर्म के हित में समर्पित होकर कार्य नहीं करेंगे, देश का यह स्थिति बदल नहीं सकती ।
३. केवळ राममंदिरही नाही, बलकी काशी आैर मथुरा भी मुक्त करना, हमारा ध्येय !
आज मैं स्पष्ट करना चाहता हूं हम केवल अयोध्या में राम मंदिर के विषय की बात नहीं कर रहे हैं, अयोध्या में तो भव्य श्री राम का मंदिर होकर रहेगा इसके बाद काशी और मथुरा हमारा ध्येय है।
४. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दिखाना चाहिए किए वे हिन्दू हैं !
अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो कश्मीर से आर्मी को हम हटा देंगे धारा 370 का विषय का चर्चा भी नहीं होगा इस प्रकार से बताया जा रहा है, इस स्थिति को बदलने के लिए हमें और एक बार भगवाधारी सरकार को लाना होगा। कश्मीर हिन्दुस्तान का था है और रहेगा कश्मीर को हिन्दुस्तान से दुनिया का कोई ताकत छीन नहीं सकता हमारा दुर्भाग्य है यह तेलंगाना को ऐसा एक मुख्यमंत्री मिला है जो तिलक निकाल कर टोपी पहनकर बहुत बड़ा सेक्यूलर बनना चाहता है, मुख्यमंत्री जी इतना भी सेकुलर मत बनो की MIM के गोद में जाकर बैठ जाओ। चुनाव का समय पर आपको हिन्दुओं का याद आगया मैं स्वयं एक कट्टर हिन्दू हूं बड़े-बड़े यज्ञ करता हूं ऐसा आप कहने लगे, अगर आप सच में हिन्दू है तो मैं आपको एक ऑफर देता हूं मैं टीआरएस पार्टी जॉइन कर लूंगा आप मेरे साथ अयोध्या में चल कर राम मंदिर का निर्माण के लिए सहयोग करेंगे गौ माता का रक्षा के लिए रास्ते पर उतरेंगे, लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए, धर्मांतर रोकने के लिए, जो देश के विरुद्ध बात करते हैं जिनको भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है उन को देश से बाहर निकालने के लिए आप मेरे साथ आ सकते हैं।
आज तेलंगाना मैं हिन्दू सुरक्षित नहीं है करण जो हिंदुओं को समाप्त करने का बात करते हैं उनके साथ मुख्यमंत्री जी का बहुत अच्छा दोस्ती है मोदी जी देश के शत्रुओं को समाप्त करने के लिए आपने हमारे सैनिकों को पूरा आजादी दिया ऐसे ही देश के अंतर्गत शत्रुओं को जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं जो भारत माता की, हिंदुस्तान की जय जयकार सुनना नहीं चाहते हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का सबूत पूछते हैं उन लोगों को समाप्त करने के लिए हमें भी फ्रीडम दीजिए केवल 10 मिनट का समय हम आपसे मांग रहे हैं देश के अंतर्गत शत्रुओं को हम समाप्त कर दिखाएंगे।
राममंदिर के लिए प्रथम हिन्दू राष्ट्राकी स्थापना आवश्यक ! – चेतन गाडी
चेतन गाड़ी जी ने बताया कि हिंदुवो जागृत हो जावो स्वराज्य का स्थापना का निश्चय करो यह संदेश देनेकेलिये आज की ये सभा का आयोजन किया गया है। राममंदिर से रामराज्य तक हमारा लक्ष्य होना चाहिए। केवल अयोध्या में राम मंदिर नही पूरा भारत देश मे जो ४० सहस्र मंदिरोंको तोड़कर अन्य प्रार्थना स्थल का निर्माण हुवा है उन सभी को वापिस हम मंदिर बनाएंगे यह करने केलिए हमे भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित करना होगा हम सभी को संघटित होकर हिन्दू राष्ट्र की मांग करनि होगी। २००० वर्ष तक जिन के पास भूमि नही था, वो यहूदी आज अपना स्वतंत्र राष्ट्र का स्थापना किये है। वह है इस्राइल। १९४८ में इस्राइल को स्वतंत्रता मिली २०१८ जुलाई में उन्होंने अपना राष्ट्र को यहूदी राष्ट्र घोषित किया। हम इन का आदर्श अंकोके साम ने रख देशप्रेम, धर्म प्रेम को जागृत रख भारत को भी हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे।
आज भारत देश की स्तिथि क्या है, हिन्दू भाग रहे है पहले कश्मीर से, बाद में खैरना से, बाद में जमशेदपुर से, अब भारत के अत्यधिक हिन्दू बहुल राज्य उत्तराखंड से भी हिन्दू भाग रहे है, कब तक भागेंगे, कहा तक भागेंगे, इस लिए हमे भारत को हिन्दू राष्ट्र बनानी है। आज हम राम नवमी के संदर्भ में इधर इक्कट्ठा हुवे है। हमे श्रीराम जी की आदर्श आत्मसात करना होगा। प्रभु श्रीराम एक त्यागी वृत्ति का राजा था। कैकई माता के कहने पर राज्याभिषेक के एक दिन पहले14 वर्ष वनवास में चले गए। श्रीराम जी एक योद्धा थे जब श्रीराम जी छोटे थे तब विश्वामित्र ऋषी ने उन्हें राक्षसोंके संहार केलिए वन में लेके गए। उन्होंने अपना क्षत्रिय धर्म निभाया।
श्रीराम जी ने हमारे सामने एक आदर्श रखा है। जब सीता माता का अपहरण हुवा तो श्रीराम जी वानर सेना खड़ा किया, हनुमान जी के माध्यम से पूरी लंका जलाकर राख कर दिया, रावण का वध कर सीता माता को सगौराव अयोध्या में ले के आये। लेकिन आज की स्तिथि क्या है सहस्रो हिन्दू स्त्री को लव जिहाद के जाल में फसकर उनका जीवन ध्वस्त किया जारहा है।भारत मे प्रति १४ मिनट में एक स्त्री की बलात्कार होती है। इस स्थिति को बदलना होगा इस सेक्युलर व्यवस्था में हिन्दू स्त्री कभी भी सुरक्षित नही राह सकती है।
आज के राज्यकर्ता ५ वर्ष अच्छे से राज्य नही चला सकते इस लिए हर बार दूसरे को चुनकर देते है। ये ही सेकुलरिज्म का failure है। प्रभु श्रीराम जी ने जो रामराज्य की स्थापना की वह १० सहस्र वर्ष टीका था ऐसा धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हमे करनी है। रामराज्य का स्थापना कोई राजनैतिक पार्टी से नही हो सकती है, राम भक्त, धर्म निष्ठ, देश भक्त हिन्दुवोंके महा संघटन और अथक प्रयत्न से साकार होगा, इस केलिए हमे केवल अपने मुख में नही हृदय में राम जी को बसना होगा। भगवान के वचन के अनुसार दुष्ठ संहार हेतु राम जी का अवतार होगा हमे केवल वानर सेना बन ने की योग्यता प्राप्त करनी है।
अखंड हिन्दुराष्ट्र की स्थापना का प्रतिज्ञा लेकर सभा का समापन हुवा ।