श्रीराम मंदिर के निर्माण में प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद प्राप्त होने हेतु सोलापुर (महाराष्ट्र) सहित विविध जिलों में सामूहिक प्रभु श्रीराम का नामजप, प्रार्थना एवं सर्वोच्च न्यायालय को पत्रलेखन
सोलापुर : अयोध्या में समस्त हिन्दुओं के आस्था का केंद्र प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो; इसके लिए सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, न्यायालयीन आदि विविध स्तरों पर अनेक प्रयास होते हुए भी विगत ४९० वर्षों में राममंदिर का प्रश्न प्रलंबित ही है ! अब इसके लिए साक्षात प्रभु श्रीराम से ही प्रार्थना करने की स्थिति आ गई है ! इसके लिए रामनवमी के उपलक्ष्य में विविध स्थानों पर प्रभु श्रीराम के नामसंकीर्तन अभियान के अंतर्गत प्रभु श्रीराम का सामूहिक नामजप एवं प्रार्थनाएं की गईं।
१. सोलापुर : भारती विद्यापीठ स्थित विघ्नहर्ता गणेश मंदिर और विष्णुपुरी के गणपति मंदिर में रामजन्मोत्सव समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम का सामूहिक नामजप किया। इसमें धर्माभिमानी महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थीं। विघ्नहर्ता गणेश मंदिर में मंदिर के न्यासी की धर्मपत्नी श्रीमती देवकर ने भी उत्साह के साथ सहभाग लिया।
कर्णिकनगर के पावन गणपति मंदिर में प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गणेशजी एवं प्रभु श्रीराम के चरणों में ‘राममंदिर का यथाशीघ्र निर्माण हो और रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो’, इसके लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने संगठितरूप से ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक नामजप किया।
२. अंबाजोगाई (जिला बीड) : यहां के पाटिल चौक पर स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी श्रद्धालुओं ने १ घंटा भावपूर्ण पद्धति से ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ नामजप किया।
विशेष : इस समय ८० वर्ष की एक दादीजी भी इस अभियान में सहभाग लेकर भावपूर्ण नामजप कर रही थीं !
३. फलटण (जिला सातारा) : यहां के कोळकी क्षेत्र के दुर्गा भजन मंडल में श्रीमती निर्मला ननावरे ने रामजन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में श्री. सचिन शिंदे के निवास पर प्रभु श्रीराम से प्रार्थना कर सामूहिक नामजप का आयोजन किया था। इस अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस संदर्भ में श्री. प्रदीप जाधव ने मार्गदर्शन किया। प्रभु श्रीराम मंदिर का यथाशीघ्र निर्माण हो; इसके लिए १८ श्रद्धालुओं ने सर्वोच्च न्यायालय को पत्र लिखा।
विशेष : जब दुर्गा भजन मंडल की महिलाएं राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर पत्र लिख रही थीं, तब यहां के दैनिक सनातन प्रभात के पाठक श्री. गोसावी की ६ वर्ष की लडकी ने भी विषय समझ लेकर स्वयं भी पत्र लिखा !
४. सुंदरपुर (जिला सातारा) में २ स्थानों पर सामूहिक नामजप का आयोजन किया गया।
५. बार्शी (जिला सोलापुर) के मंगलवार पेठ में श्रद्धालुओं ने प्रार्थना और प्रभु श्रीराम का सामूहिक नामजप किया।
सोलापुर में रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम सेना की ओर से उत्साहपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा !
सोलापुर में श्रीराम युवा सेना की ओर से सजाए गए एक रथ में अयोध्या के प्रस्तावित राममंदिर की प्रतिकृति निर्माण कर उसके सामने प्रभु श्रीराम की मूर्ति रख कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के प्रारंभ में गौडगांव के मठाधिपति डॉ. जयसिद्धेश्वर महास्वामी एवं जिलामंत्री श्री. विजयकुमार देशमुख के हाथों पूजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक श्री. राजकुमार पाटिल, अध्यक्ष श्री. किशोर रायचूरकर, महापालिका के विरोधी दल के नेता श्री. महेश कोठे, श्री. देवेंद्र कोठे, पार्षद श्रीमती अंबिका पाटिल प्रमुखरूप से उपस्थित थे। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीतामाता की वेशभूषा धारण किए हुए बच्चे लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे !
राममंदिर निर्माण में उत्पन्न बाधाएं दूर होने हेतु सांगली जिले में उपक्रम !
सांगली : राममंदिर निर्माण में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर होने हेतु सांगली जिले में हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना, प्रवचन, मन्नत मांगना, ग्रंथप्रदर्शनी एवं पत्रलेखन जैसे अनेक उपक्रम लिए गए। अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने नामजप के समय शांति प्रतीत होना, आनंद प्रतीत होने के साथ ही अन्य अनुभूति भी आने की बात कही !
१. ईश्वरपुर में ५ स्थानों पर सामूहिक नामजप किया गया। ग्रामदेवता श्री अंबाबाई मंदिर, श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर, दत्त मंगल कार्यालय, साखराळे का प्रभु श्रीराम मंदिर, साथ ही श्रीमती सुजाता शेवाळे इन धर्मप्रेमियों के निवास पर सामूहिक नामजप किया गया। सभी स्थानों पर कुल मिलाकर २०० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
२. नेवरी (विटा) गांव में प्रभु श्रीराम मंदिर में सामूहिक नामजप किया गया। यहां १ सहस्र श्रद्धालु उपस्थित थे, तो विटा में विकास माने के निवास पर सामूहिक नामजप किया गया। यहां १ सहस्र २०० श्रद्धालु उपस्थित थे।
३. मणेराजुरी (तहसिल तासगांव) के १२५ वर्ष पुराने श्री विठ्ठल मंदिर में मन्नत्त मांगी गई और उपस्थित लोगों का उद्बोधन किया गया। इस समय सनातन प्रभात के पाठकोंसहित ६० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। धुळगांव (तहसिल तासगांव) में श्री. भरत डुबल के निवास पर नामजप किया गया और प्रवचन भी लिया गया।
४. मिरज में पंढरपुर मार्ग पर स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में ३५० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इस मंदिर में नामजप से पहले पू. सागर महाराज का प्रवचन हुआ। मिरज के मंगलवार पेठ के अंबामाता मंदिर में प्रवचन लिया गया।
५. सांगली के गांवभाग स्थित तोफखाना श्रीराम मंदिर में भावपूर्ण वातावरण में श्रीरामनवमी का उत्सव मनाया गया। यहां श्रद्धालुओं ने सामूहिक नामजप कर मन्नत भी मांगी। श्रीमती मधुरा तोफखाने ने उपस्थित श्रद्धालुओं का उद्बोधन किया। श्रद्धालुओं ने पत्रलेखन भी किया। यहां श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के संदर्भ में जानकारी देनेवाली हस्तपत्रिकाओं का वितरण किया गया, साथ ही मंदिर में धर्मशिक्षा फलक भी लगाए गए थे। २५० धर्मप्रेमियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
६. जयसिंगपुर (जिला कोल्हापुर) में सनातन प्रभात के पाठक एवं धर्मप्रेमी श्री. मुरलीधर मगदूम के निजी श्रीराम मंदिर में श्रीराम नामसंकीर्तन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता (श्रीमती) मनीषा माने ने उपस्थित श्रद्धालुओं का उद्बोधन किया। इस कार्यक्रम में ७० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात