Menu Close

घोडेगांवमें (पुणे) दो मंदिरोंमें चोरी !

फाल्गुन शुक्ल १३, कलियुग वर्ष ५११४

हिंदुओ, मंदिरोंमें चोरीपर प्रतिबंद लगानेमें असमर्थ  कांग्रेसके राजनेताओंको हटाकर हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करें !

घोडेवगां (पुणे) : परिसरके मंदिरोंमें चोरियोंकी घटनाएं घटती र रही है । २१ मार्चको यहांके दो मंदिरोंमें संध्याके समय  लगभग साढेछह बजे चोरियां हुई । उसमें घोडेगांवके तुळजाभवानी मंदिरसे देवीके गलेका सुवर्णका मंगलसूत्र, तो पिंपळगांव घोडे स्थित मुक्तादेवी मंदिरसे  देवीकी चांदीकी  मुखमुद्रा (मुखौटा ) चोरी हो गई  है । पूरे वर्षमें अधिकांश मंदिरोंमें चोरियां हुई हैं । (जब अधिकांश मंदिरोंमें निरंतर चोरियां होती हैं, उस समय यह सरकार तथा पुलिस क्या करती हैं ? लोगों, इस निष्क्रीय सरकार तथा पुलिसद्वारा प्राप्त इस निरर्थक जनतंत्रका आप कितने दिनोंतक पोषण करेंगे ? इस स्थिती में परिवर्तन करने हेतु हिंदू राष्ट्र स्थापित करना अनिवार्य है ! – संपादक)

पिछले पूरे वर्षमें यहांके सालसिद्धेश्वर मंदिरमें, शिंदेवाडीके खंडोबाके मंदिरमें, गिरवलाके भैरवनाथ मंदिरमें चोरियां हुई हैं, साथ ही २४ फरवरीको फुलवडेके औदुंबरेश्वर मंदिरसे  भी चांदीकी  मुखमुद्राकी (मुखौटेकी )  चोरी हो गई थी । लगातार इस प्रकारकी चोरियां होती रहती हैं, अतः नागरिकोंद्वारा तीव्र संताप व्यक्त किया जा रहा हैं । चोर अवसरका लाभ ऊठाकर चोरियां कर रहा है । स्थानीय लोगोंद्वारा जानकारी प्राप्त कर चोरोंकी जांच की जा रही हैं ।

स्त्रोत: दैनिक सनातन  प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *