Menu Close

श्री रामनवमी की शोभायात्रा अनुशासित पद्धति से हो, इसलिए अमरावती में श्रीराम सेना की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति को निमंत्रण

श्रीरामनवमी के अवसर पर अमरावती में श्रीराम सेना की ओर से शोभायात्रा

श्रीराम सेना के राष्ट्रीय संयोजक श्री. विजय दुबे एवं अन्य राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी

अमरावती : अमरावती शहर में श्रीराम सेना की ओर से रामनवमी के दिन शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। हिन्दू जनजागृति समिति के समान अनुशासित शोभायात्रा का आयोजन हो, इसलिए उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं को आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया था। उस समय शोभायात्रा एक ही पंक्ति में निकालना, परिवहन के लिए अडचनें उत्पन्न नहीं होने देना, इस प्रकार की सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने की। साथ ही समिति के स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग में आनेवाली ६ युवतियों ने स्थान-स्थान पर लाठी-काठी, दंडशृंखला के प्रात्यक्षिक प्रदर्शित किए। अतः शोभायात्रा में शौर्यजागर होने के साथ-साथ उत्साह भी बढ गया !

नागरिकों एवं पुलिसद्वारा प्राप्त प्रतिसाद

१. हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य अनुशासित होता है। हमें भी आप से कुछ परेशानी नहीं है एवं लोगों को भी अच्छा प्रतीत होता है ! – उपस्थित पुलिसकर्मी

२. ‘आप के प्रसारित किए गए प्रात्यक्षिकों के कारण शोभायात्रा अच्छी हुई। सद्य:स्थिती में युवतियों के लिए यह कार्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण है !’, ऐसे कह कर एक मंदिर के पुजारी ने समिति का संपर्क क्रमांक मांगा !

३. हमें भी तुम्हारे जैसा प्रशिक्षण लेना है, इसलिए हमारे लिए प्रशिक्षण वर्ग आरंभ करें ! – उपस्थित युवतियां

४. आप के सहभाग के कारण हमें अनुशासन से एवं अच्छी प्रकार से शोभायात्रा का आयोजित करना संभव हुआ। आप की युवतियों ने शौर्यजागरण  किया, यह बात हमें अत्यंत अच्छी प्रतीत हुई! हिन्दू जनजागृति समिति के कारण हमें कुछ सीखना प्राप्त होता है ! – श्रीराम सेना के कार्यकर्ता

अमरावती शहर में कुल मिलाकर ८ स्थानों पर रामनाम का सामुहिक नामजप किया गया एवं मन्नतें मांगी गई। उसमें कुल मिलाकर ४०० से भी अधिक रामभक्त सम्मिलित हुए।

जळगांव जिले के पाळधी, नांद्रा में भी मांगी गई मन्नतें

जळगांव – नांद्रा एवं पाळधी के श्रीराम मंदिर में मन्नतं मांगी गई। पाळधी में मन्नतं मांग कर प्रभु श्रीराम का सामुहिक नामजप किया गया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *