माहीम : कापड बाजार माहीम के श्रीराम मंदिर में श्रीरामनवमी के शुभमुर्हुत पर संध्याकाल के समय अयोध्या के राममंदिर के प्रश्न का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण हो, इसलिए मन्नत मांगी गई। साथ ही इस संदर्भ में जागृति करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय को पत्र भेजने का भी आवाहन किया गया। उस समय सनातन के साधक श्री. अनिल नाईक ने पूजन कर श्रीफल चढाया। यहां के पुजारी श्री. अनिल पराडकर ने संकल्प वाचन किया एवं सनातन की साधिका श्रीमती हेमा तिगडी ने मन्नत मांगने का उद्देश्य स्पष्ट कर मन्नत मांगी।
उस समय ६० से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। २८ श्रद्धालुओं ने पत्र अभियान में अपना सहभाग उत्स्फूर्त रूप से दिया। सहकार्य के संदर्भ में राममंदिर न्यासी मंडल एवं वहां के पुजारी के आभार प्रदर्शित किए गए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात