पुणे : राममंदिर निर्माण कार्य में प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद प्राप्त हों, साथ ही परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुणे में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया।
उनमें श्रीराम का सामूहिक नामजप, राममंदिर निर्माण में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर होने हेतु मन्नत मांगना, रामराज्य की स्थापना हेतु प्रार्थना और पत्रलेखन जैसे कई उपक्रम लिए गए। इसमें जिज्ञासु, सनातन प्रभात के पाठक, हितचिंतक और श्रीराम के भक्तगणों का बडी संख्या में सहभाग था।
१. नर्हे गांव के श्रीराम मंदिर में मन्नत मांगी गई। यहां पाठक, मंदिर के प्रमुख और भक्तगण उपस्थित थे।
२. डहाणूकर कॉलोनी, कोथरूड के राम मंदिर में मंदिर के पुजारी श्री. खरे, सनातन के साधक एवं धर्मप्रेमियों ने मन्नत मांगी और सामूहिक नामजप किया।
३. श्रीराम मंदिर, हवलदार मळा एवं विश्रांतीवाडी में मंदिर के न्यासियों की ओर से मन्नत मांगी गई। साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना का उद्देश एवं निश्चय बता कर श्रीराम का नामजप किया गया।
४. राजगुरुनगर का विठ्ठल मंदिर, श्री राममंदिर, जुन्नर का मंदिर, दौलत राममंदिर, मुकुंदनगर, सातारा मार्ग इन मंदिरों में भी मन्नत मांगी गई।
५. परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महालक्ष्मी मंदिर, सिंहगड मार्ग पर राजमाता जिजाऊ नवरात्रोत्सव मंडल, वडगांव बुद्रुक में श्री महालक्ष्मीदेवी से मन्नत मांगी गई।
६. पिंपळे गुरव के हनुमान मंदिर में धर्माभिमानियों की उपस्थिति में सामूहिक नामजप किया गया।
७. तळेगांव श्री राममंदिर में श्रीरामनामसंकीर्तन एवं सामूहिक नामजप किया गया। मंदिर के न्यासियों ने अपने नियोजित कार्यक्रम में बदलाव कर सभी के साथ सामूहिक नामजप कर मन्नत मांगी।
८. पिंपरी गांव के हनुमान मंदिर में सामूहिक नामजप किया गया और ‘धर्मशिक्षा की आवश्यकता’ इस विषय पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ३० जिज्ञासु उपस्थित थे।
९. इसी प्रकार वल्लभनगर का दत्त मंदिर, हनुमान मंदिर एवं श्रीकृष्ण मंदिर में श्रीराम के सामूहिक नामजप में १०० से अधिक जिज्ञासु सहभागी थे।
१०. संपूर्ण पुणे जिले में कुल ३४ स्थानोंपर सामूहिक नामजप अभियान चलाया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात