पुणे : हिन्दू राष्ट्र स्थापना में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों एवं परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो; इसके लिए रामनवमी के दिन अर्थात १३ अप्रैल को केडगांव (तहसिल दौंड) के श्रीराममंदिर में स्वातंत्र्यवीर सावरकर युवा विचारमंच के डॉ. नीलेश लोणकर ने सपत्नीक मन्नत मांगी। इस अवसर पर राहू के कैलास कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. प्रकाश देशमुख, साथ ही सनातन संस्था के साधक एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
वडगांव काशींबेग (तहसिल आंबेगाव) के श्रीरामंदिर में मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर ह.भ.प. शशिकांत महाराज कडधेकर, अधिवक्ता श्री. नवनाथ निघोट, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दिलीप शेटे, अन्य साधक एवं श्रद्धालुओंसहित ४० लोग उपस्थित थे।
हडपसर का सियाराम मंदिर; शिरवळ (जिला सातारा) का श्रीराम मंदिर; खंडोबा की वाडी गांव का हनुमान मंदिर एवं तळेगांव के श्रीराम मंदिर में भी मन्नत मांगकर प्रार्थना की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात