हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुडबिद्री (कर्नाटक) के तहसिलदार को ज्ञापन
मुडबिदरी : हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से मुडबिदरी के तहसिलदार को दूध में की जानेवाली मिलावट को रोका जाए, अश्लील संकेतस्थलों पर प्रतिबंध लगाया जाए, वाहनों में पेट्रोल भरते समय पारदर्शी पाईप का उपयोग किया जाए आदि मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री. गोपालकृष्ण मल्या, श्रीमती शोभा और श्रीमती जान्हवी पै उपस्थित थीं।
प्राणी कल्याण मंडल के सदस्य श्री. मोहनसिंह अहलुवालियाद्वारा प्रस्तुत ब्यौरे के अनुसार दूध में डिटर्जेंट पाऊडर, कॉस्टिक सोडा, ग्लुकोज और श्वेत रंग मिलाया जाता है, साथ ही दूध में तेल की भी मिलावट की जाती है। इस प्रकार के मिलावटी दूध के कारण छोटे बच्चों का विकास रुक जाता है और उनके स्वास्थ्य पर भी इसके दुष्परिणाम होते हैं ! अतः इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि इस ब्यौरे के आधार पर ऐसे मिलावटखोरों के विरोध में तहसिलदार कठोर कार्रवाई करें !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात