Menu Close

बंगाल के पुरुलिया में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, क्षेत्र में तनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, जिसके तहत पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है।

घटना यहां के पुरुलिया क्षेत्र की है। पुरुलिया के अर्शा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले सेनाबोना गांव में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव लटका हुआ मिला है। २२ साल के शिशु पाल सहिल भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य हैं और उनके पिता भाजपा शासित ग्राम पंचायत शिर्काबाद के डिप्टी प्रधान हैं।

शिशु पाल का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या। सभी पहलुओं से इस घटना की जांच हो रही है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि आज पश्चिम बंगाल की जिन तीन लोकसभा सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज पर वोटिंग हो रही है, वो यहां से काफी दूर है।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *