‘हिन्दू नववर्ष स्वागतफेरी’ में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
जमशेदपुर : यहां के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रांगण में हाल ही में हिन्दू नववर्षारंभ के उपलक्ष्य में हिन्दू उत्सव समिति एवं अन्य हिन्दू संगठनों की ओर से हिन्दू नववर्ष स्वागतफेरी निकाली गई। इस फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता और सनातन संस्था के साधक भी सहभागी हुए थे। विगत ३ वर्षों से प्रतिवर्ष यह फेरी निकाली जाती है। इस फेरी में लाखों की संख्या में हिन्दू सम्मिलित होकर नववर्ष का स्वागत करते हैं ! आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष ४ लाख से भी अधिक हिन्दुओं ने इस फेरी में सहभाग लिया !
क्षणिकाएं
१. हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने हाथ में सनातन-निर्मित छाते पकडे थे; उसके कारण समिति का यह पथक सभी के आकर्षण का केंद्र बना !
२. सडक से आते जाते कुछ लोग उत्स्फूर्तता के साथ समिति के पथक में सहभागी होकर समिति के संदर्भ में जानकारी ले रहे थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात