Menu Close

अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का शिलान्यास, कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों लोग

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को पहले हिन्दू मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए।  इस निर्माण का निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है।

इस संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने करीब चार घंटे के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसके बाद मुख्य पूजा स्थल पर पवित्र ईंटें रखी गईं।

भारतीय राजदूत ने पढा प्रानमंत्री मोदी का बयान

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस अवसर पर खाडी देश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान पढा। सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा कि १३० करोड भारतीयों की ओर से प्रिय मित्र और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को शुभकामनाएं देना उनका सौभाग्य है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह मंदिर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक नैतिकता का प्रतीक होगा जो भारत तथा यूएई दोनों की साझा विरासत है।

सूरी ने कहा कि मंदिर वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है, के वैदिक मूल्यों का प्रतीक है। सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा,‘मुझे यकीन है कि यह मंदिर यूएई में रहने वाले 33 लाख भारतीयों और अन्य सभी संस्कृतियों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।’

अबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में प्रानमंत्री मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी।

स्त्रोत : झी न्युज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *