Menu Close

मुंबर्इ : डहाणू, नेरूळ तथा यवतमाळ में संकटमोचक हनुमानजी से धर्मप्रेमीयोंद्वारा मांगी गर्इ मनौती !

श्री सद्गुरु गजानन महाराज मंदिर में मनौती मांगते हुए धर्मप्रेमी

मुंबई : करोडों हिन्दुआें की आस्था का केंद्र प्रभु श्रीरामजी के अयोध्या में मंदिर के निर्माण में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए श्रीरामजी के परमभक्त हनुमानजी से मनौती मांगी गई । हनुमान जयंती के दिन ठाणे जनपद के डहाणू के श्री सद्गुरु गजानन महाराज मंदिर तथा नई मुंबई के प्राचीन दंड मारुति श्री जागृत हनुमान मंदिर में मनौती मांगी गई ।

प्राचीन दंड मारुति श्री जागृत हनुमान मंदिर में मनौती मांगते हुए धर्मप्रेमी

इस अवसरपर उपस्थित श्रद्धालुआें ने श्रीरामजी का भावपूर्ण सामूहिक नामजप कर प्रार्थना की । डहाणू में श्री. पंडित चव्हाण ने मनौती पढकर सुनाई, तो नेरूळ में दोनों स्थानोंपर कुल मिलाकर ११० श्रद्धालु और धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

इसी समय ३७धर्मप्रेमियों ने सर्वोच्च न्यायालय को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण तुरंत हो, यह मांग करनेवाले पत्र लिखकर भेजे ।

सद्गुरु गजानन मंदिर के अध्यक्ष श्री. गणेश गुराडा, उपाध्यक्ष श्री. महेंद्र कडू, साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों ने इसमें उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया । प्राचीन दंड मारुति श्री जागृत हनुमान मंदिर के न्यासी सर्वश्री मनोज ईसवे एवं श्री. कांबळी ने भी इस उपक्रम के लिए सहयोग दिया । सनातन की साधिका श्रीमती प्रवीणा पाटिल ने मनौती पढकर सुनाई ।

यवतमाळ (महाराष्ट्र) जनपद में ‘नामसंकीर्तन अभियान’ के माध्यम से हनुमानजी से मनौती !

मनौती मांगते हुए धर्मप्रेमी एवं साधक

यवतमाळ : हिन्दू राष्ट्र की अर्थात रामराज्य की यथाशीघ्र स्थापना हो, अयोध्या में राममंदिर निर्माण में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों, साथ ही परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो; इसके लिए हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में १९ अप्रैल को यवतमाळ, वणी, नेर, कारंजा तथा दारवा के ७ मंदिरों में सुबह ९ से १० बजे की अवधि में प्रभु श्रीरामजी का सामूहिक नामजप कर हनुमानजी से मनौती मांगी गई । इसमें ९१ धर्मप्रेमी तथा सनातन के साधक सहभागी थे ।

विशेष :

१. उज्ज्वलनगर, यवतमाळ के मंदिर में छोटे बच्चों ने भी नामजप में भाग लिया ।

२. कारंजा के श्री वनवेश्‍वर मंदिर में १२ धर्मप्रेमियों ने राममंदिर निर्माण हेतु प्रार्थना का संकल्प लिया ।

३. दारवा के ५ धर्मप्रेमियों ने श्रीरामजी के नामजप से आनंद का अनुभव होने की प्रतिक्रिया व्यक्त की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *