अमरावती : अमरावती जनपद के नांदुरा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग लिया जाता है । इस प्रशिक्षण वर्ग में आनेवाले धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता से हनुमान मंदिर में धर्मशिक्षा विषय की फ्लेक्स फलक प्रदर्शनी का आयोजन किया, साथ ही गांव के हनुमानभक्तों को इस संदर्भ में जानकारी देकर धर्मप्रसार किया ।
अचलपुर तहसील में भी हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षावर्ग लिया जाता है । यहां के धर्मप्रेमियों ने भी मंदिर में धर्मशिक्षा विषयपर आधारित फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन कर धर्मप्रसार किया । अचलपुर तहसील के धर्मप्रेमियों ने मंदिर में आरती के पश्चात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना यथाशीघ्र हो; इसके लिए प्रार्थना कर कुछ समयतक श्रीरामजी एवं हनुमानजी का सामूहिक नामजप भी किया ।
विशेष
इन दोनों गांवों में केवल २ मास पूर्व से ही वर्ग चलाए जा रहे हैं । यह सेवा करनेवाले धर्मप्रेमियों ने इस सेवा से आनंद का अनुभव होने की प्रतिक्रिया व्यक्त की ।
राममंदिर निर्माण हेतु जळगांव (महाराष्ट्र) जनपद में पत्रलेखन एवं सामूहिक नामजप !
जळगांव : राममंदिर निर्माण हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जळगांव जनपद के चांदणी-कमलगांव, यावल, साकळी, साथ ही जळगांव नगर के अवचित हनुमान मंदिर में सामूहिक पत्रलेखन का उपक्रम लिया गया । इस उपक्रम में बच्चों से लेकर वयस्कोंतक सभी आयूसमूह के नागरिकों ने उत्स्फूर्तता से भाग लिया । इसी प्रकार से जळगांव नगर के अवचित हनुमान मंदिर में तथा चोपडा नगर के अलकरीवाडा, बारीवाडा तथा घरकुल परिसर में धर्मप्रेमियों द्वारा ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का सामूहिक नामजप किया गया । इस अवसरपर ‘हे प्रभु श्रीरामजी एवं श्री हनुमानजी, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तथा देश में यथाशीघ्र रामराज्य की स्थापना हेतु आप ही कृपा करें और इस कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं आप ही दूर करें’, यह प्रार्थना की गई ।