-
जैश ए मोहम्मद के नाम से आया खत
-
डीजीपी ने इंटेलीजेंस को सक्रिय किया
शामली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रेलवे स्टेशन समेत कई बडे स्टेशनों को बम से उडाने की धमकी मिली है। यह धमकी खत के जरिए दी गई है। धमकी में कहा गया कि १३ मई को धमाके किए जाएंगे। ऐसा न होने पर १६ मई को काशी विश्वनाथ मंदिर, देहली आदि प्रमुख मंदिरों को उडाने की धमकी भरा पत्र डाक के द्वारा शामली स्टेशन मास्टर को भेजा गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने मामले की जांच एटीएस को सौंपी है।
जैश ए मोहम्मद के नाम से धमकी
धमकी भरे पत्र को शामली रेलवे स्टेशन पर साधारण डाक से भेजा गया है। वहीं एसपी ने बताया गया कि रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। भेजे गए पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देहली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के बारे में भी लिखा गया है। इस संबंध में सोमवार को रेलवे पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शामली को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया जनसेवा सक्रिय हो गई है। रेलवे ने अपने मुख्यालय को मामले से अवगत करा दिया है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर