-
मनचले ने अश्लील फफतियां भी कसी
-
मां ने युवक की चप्पल से पिटाई कर दी
-
युवक ने फिर पिता और भाई की कर दी पिटाई
श्रावस्ती : मां के साथ कटरा बाजार से लौट रही युवती के साथ इकौना क्षेत्र के नरपतपुर निवासी धर्मांध युवक ने छेडछाड शुरू कर दिया। इस दौरान मनचले ने अश्लील फफतियां भी कसी। साथ में मौजूद मां ने घटना से क्षुब्ध हो युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। जिससे नाराज मनचले ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफ की दुकान में घुसकर युवती के पिता व भाई की जमकर पिटाई कर दी। पिता की तहरीर पर इकौना पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
इकौना थाना क्षेत्र के एक बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी की पत्नी अपनी पुत्री के साथ बुधवार को कटरा बाजार गई थी। जहां से लौटते समय रास्ते में मौजूद थाना क्षेत्र के ही ग्राम नरपतपुर निवासी आफाक पुत्र असफाक ने युवती को देख उसपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके विरोध के बाद युवक ने युवती से छेडछाड शुरू कर दिया। इस दौरान साथ में मौजूद मां ने आफाक को पकडकर चप्पलो से पिटाई कर दी। जिसके बाद लोगों की भीड जमा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना से नाराज मनचला अपने तीन अन्य साथियों के साथ युवती के पिता की सर्राफा की दुकान पर पहुंच गया। जहां दुकान पर मौजूद युवती के पिता व भाई की पिटाई शुरू कर दी। आस पास मौजूद दुकानदारों के विरोध के बाद पिता पुत्र की जान बची। वहीं पिता की तहरीर पर इकौना पुलिस ने आरोपी आफाक सहित उसके तीन अन्य साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक इकौना जय नारायण शुक्ल बताते हैं कि आरोपी आफाक, शकील, हशमत उल्ला व अशफाक के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है।
स्त्रोत : पत्रिका