Menu Close

होलिकोत्सवमें होनेवाले दुराचरणको रोकने हेतु कल्याणमें पुलिस आयुक्तोंको निवेदन

फाल्गुन शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११४

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा होलिकोत्सवमें होनेवाले दुराचरणको रोकनेका अभियान


कल्याण – धर्मशिक्षाके अभावके कारण समाजमें हिंदुओंके उत्सवोंको विकृत स्वरूप प्राप्त हुआ है । धुलिवंदनके दिन अनेक स्थानोंपर महिलाओंपर रंग ऊडाना, उनकी छेडछाड करना, गंदे पानीके गुब्बारे फेंकना , साथ ही स्वास्थ्यके लिए हानिकारक  रंग अथवा डामर, शरीरपर पोतना , उंची आवाजमें चित्रगीत लगाना आदि माध्यमोंद्वारा दुराचरण हो रहा है । इस संदर्भमें प्रबोधन करने हेतु ,साथ ही गुब्बारे फेंकनेवालोंपर कार्यवाही करने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा कल्याणके पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, साथ ही महात्मा फुले पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकको निवेदन दिया गया  है ।

निवेदन प्रस्तुत  करते समय श्री. राकेश गोडांबे, श्री. महादेव सामंत, श्री. प्रकाश शिर्के, श्री. विजय बोलके आदि उपस्थित थे । उस अवसरपर कुंभारेने अपने  विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा  ‘समितिका यह उपक्रम प्रशंसनीय है । आप मेरा भ्रमणभाष क्रमांक लीजिए तथा कभी भी सहायता हेतु  मुझसे संपर्क कीजिए  ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *