Menu Close

बदलापुरमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा स्वा.सावरकर पुण्यतिथि उत्साहके साथ संपन्न !

फाल्गुन शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११४

बदलापुर -स्वतंत्रतापूर्व कालमें क्रांतिकारकोंके मुगुटमणी एवं स्वतंत्रताके  पश्चात  हिंदूहृदयसम्राटके रूपमें परिचित, हिंदू राष्ट्रके प्रखर समर्थक स्वातंत्र्यवीर सावरकरकी पुण्यतिथि बदलापुर पूर्वके लक्ष्मीनारायण भवनमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा उत्साहके साथ मनाई गई । इस समारोहको fजज्ञासुओंका अच्छा प्रतिसाद मिला । इस अवसरपर समितिद्वारा श्री.अमेय लोटलीकरने स्वातंत्र्यवीर सावरकरके विषयमें अपने विचार प्रस्तुत किए । हिंदू  धर्माभिमानी श्री.कृष्णाजी भोईरने सावरकरजीकी प्रतिमाका पूजन किया । समारोहका  आरंभ क्षात्रगीतसे  हुआ । इस अवसरपर श्री. लोटलीकरने कहा, सावरकरके प्रखर विचारोंके कारण ही अंग्रेज सरकार सबसे अधिक उनसे डरती थी। उन्होंने मार्सेलीस बंदरके समुद्रमें लगाई गई r छलांगका पूरे त्रिखंडमें बोलबाला हुआ था ।  उनकी दूरदर्शिता, निर्भयता, प्रखर राष्ट्रप्रेम आदि गुणों एवं उनके विचारोंके कारण ही हिंदुओंमें आई शिथिलता दूर होगी एवं हिंदू राष्ट्र एवं धर्मको निश्चित ही पुनर्तेज प्राप्त होगा । इस अवसरपर समितिद्वारा श्री.विक्रांत फणसेकरने सूत्रसंचालन किया । सावरकर नामक चलचित्रमें मार्सेलीस बंदरके समुद्रमें लगाई गई  छलग का प्रसंग दर्शाया गया है ।

 क्षणिकाएं

१.कार्यक्रमसे प्रभावित होकर एक हिंदु धर्माभिमानी श्री.रत्नाकरने सावरकरजीके संबंधमें r लिखी कविता पढकर दिखाई ।

स्त्रोत :दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *