Menu Close

हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत ठाणे (महाराष्ट्र) में विविध उपक्रमोंका आयोजन

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान !

ठाणे : परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत भारत भर के अनेक राज्यों में मंदिर स्वच्छता, साथ ही परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को स्वास्थ्यलाभ हो एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए देवताओं से मन्नत मांगी जा रही है ! इसीके अंतर्गत ठाणे, डोंबिवली एवं बदलापुर में मंदिर स्वच्छता एवं मन्नत मांगने के उपक्रम लिए गए। भिवंडी के राहुरगांव में शौर्यजागरण उपक्रम लिया गया।

विविध मंदिरों में मन्नत !

भास्कर कॉलोनी का भवानीमाता मंदिर, जागमाता का भोलेनाथ मंदिर, नौपाडा का घंटाळी मंदिर, ब्राह्मण सोसाईटी का हनुमान मंदिर, खारेगांव के श्री अरण्येश्‍वर मंदिर, कळवा का हनुमान मंदिर, दत्तमंदिर, बदलापुर पूर्व एवं डोंबिवली पूर्व का रेणुकामाता मंदिर, नामदेववाडी का शिवमंदिर, सागरली जिमखाना का श्री गणेश मंदिर इन मंदिरों में मन्नत मांगी गई।

मंदिर स्वच्छता और मन्नत मांगना !

पवारनगर के अरण्येश्‍वर मंदिर में मन्नत मांगते हुए साधक एवं धर्मप्रेमी
कळवा के हनुमान मंदिर में मन्नत मांगते हुए साधक एवं धर्मप्रेमी

वर्तकनगर के दत्तमंदिर में स्वच्छता कर मन्नत मांगी गई। ज्ञानेश्‍वर नगर के हनुमान मंदिर की स्वच्छता की गई। पवारनगर के अरण्येश्‍वर मंदिर की स्वच्छता कर मन्नत मांगी गई। गोकुळनगर, खोपट के श्री हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर एवं कळवा के श्री हनुमान मंदिर की स्वच्छता कर मन्नत मांगी गई।

वैशिष्ट्यपूर्ण

१. भास्कर कॉलोनी के भवानीमाता मंदिर में महाराष्ट्र नवनिर्माण राज्य परिवहन मजदूर सेना के अध्यक्ष श्री. हरि माळी उपस्थित थे।

२. घंटाळी मंदिर में स्थित हनुमान की मूर्ति के सामने यहां के श्री. जोशीगुरुजी ने संकल्प बताया। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री. गणेश सोवनी उपस्थित थे।

३. ब्राह्मण सोसाईटी के हनुमान मंदिर में कीर्तनकार ह.भ.प. नामजोशी ने मन्नत मांगी।

राहुरगांव (भिवंडी) में शौर्यजागरण उपक्रम !

भिवंडी : हिन्दुओं को शौर्य का इतिहास प्राप्त है और आज हमें इसका विस्मरण हुआ है ! देश की आज की स्थिति को देखते हुए हिन्दू युवकों को संगठित होना आवश्यक है। भारतीय सेना पर हो रहे आतंकी आक्रमण, भिवंडी एवं मुंबई के आजाद मैदान जैसे स्थानों पर पुलिसकर्मियों पर आक्रमण हुए हैं ! प्रतिदिन महिलाओं के साथ होनेवाली अत्याचार की घटनाएं बढ रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए इसके आगे हर व्यक्ति स्वसंरक्षण सिख कर स्वयं ही अपनी रक्षा करें ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमोल पाळेकर ने ऐसा आवाहन किया।

राहुरगांव (भिवंडी) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शौर्यजागरण उपक्रम लिया गया। समिति की ओर से चलाए जा रहे स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग में गांव के युवकों को सहभागी होने का आवाहन किया गया। युवकों ने इसका सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए वर्ग आरंभ करने के लिए कहा।

क्षणिकाएं

१. यहां के युवकों ने कहा कि राहुरगांव के प्रवेशद्वार के पास ही अन्य धर्मियों के २ प्रार्थनास्थल हैं। वे लोग हमें कभी  भी हानि पहुंचा सकते हैं; इसलिए आप तुरंत प्रशिक्षणवर्ग आरंभ करें !

२. इस कार्यक्रम के आयोजन में गांव के सभी युवकों ने प्रधानता ली !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *