पुणे : सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति हो, हिन्दू राष्ट्र की यथाशीघ्र स्थापना हो और हिन्दू धर्म का कार्य करनेवाले धर्मबंधुओं की संकटकाल में रक्षा हो; इस उद्देश्य से २९ अप्रैल को सातारा मार्गपर स्थित जागृत पद्मावती मंदिर में मनौती मांगी गई । सनातन के साधक श्री. विजय बोरामणीकर ने पद्मावती देवी को श्रीफल एवं पुष्पमाला अर्पित की । उसके पश्चात सभी ने देवी के दर्शन कर सामूहिक प्रार्थना की । इस अवसरपर रणसंग्राम समूह के अध्यक्ष श्री. महेश भोईबार, उपाध्यक्ष श्री. राहुल कदम, शिवसेना के श्री. अविनाश शुक्ला, साथ ही धर्माभिमानी सर्वश्री विकास गोगावले, हेमंत डावळकर, प्रताप ठाकुरसहित अनेक धर्माभिमानी और साधक उपस्थित थे ।
भोर का श्री गणपति मंदिर, वडगावशेरी का श्री स्वामी समर्थ मंदिर, सांगवी का गजानन मंदिर, जुन्नर, चिंचवड (श्रद्धा गार्डन) तथा आवाळवाडी का श्री हनुमान मंदिर, कात्रज का विश्वकर्मा मंदिर इन मंदिरोंसहित अनेक मंदिरों में मनौती मांगी गई ।