कश्मीर की एेसी स्थिती में महबूबा मुफ्ती सीजफायर की मांग कर रही है। क्या महबूबा मुफ्ती आतंकियों की इन करतूतों से अनजान है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में शनिवार रात (४ मई) भाजपा के वरिष्ठ नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या कर दी गई। आतंकियों ने नेता के घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। मीर अनंतनाग जिले के भाजपा उपाध्यक्ष थे। बता दें कि यह वारदात अनंतनाग जिले के शोपियां और पुलवामा में ६ मई को होने वाले मतदान से महज ४८ घंटे पहले हुई। अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले वेरिनाग में वोटिंग पहले ही हो चुकी है।
यह भी पढें : महबूबा की केंद्र से देशद्रोही मांग, ‘रमजान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद रखें सुरक्षाबल’
पुलिस के अनुसार, गुल मोहम्मद मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। आतंकी शनिवार रात नौगाम गांव स्थित उनके घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी। कार ले जाते समय आतंकियों ने मीर पर ताबडतोड गोलियां चला दीं। वह इलाके में ‘अटल’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वहीं, भाजपा की राज्य इकाई ने आरोप लगाया है कि मीर की सुरक्षा हाल ही में वापस ले ली गई थी। इस मामले को उठाया भी गया था, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्त्रोत : जनसत्ता