Menu Close

Watch Video : ‘जय श्री राम’ के नारे सुन भडक गईं ममता बनर्जी

आखिर ‘दीदी’ को दिक्कत क्यों ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी का काफिला शनिवार को मेदनीपुर के चंद्रकोना शहर से गुजर रहा था। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला शहर में प्रवेश किया, वहां मौजूद कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। ममता की गाडी का शीशा खुला हुआ था।

जय श्री राम का नारा सुनकर ममता ने अपनी गाडी रुकवाई। ममता ने गुस्से में नीच उतर कर लोगों से कहा कि वे भाग क्यों रहे हैं। ममता की कार सबसे आगे चल रही थी। काफिले की पहली कार रुकने के बाद से पीछे की गाडियां भी लगातार एक के बाद एक कर रुक गईं। इसके बाद वहां लोग एकत्रित हो गया।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में घाटल के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है ये ही वो लोग हैं जिन्होंने ममता के काफिले के गुजरने के दौरान कथित रूप से जय श्री राम का नारा लगाया था। (क्या हिन्दू बहुल भारत में जय श्री राम का नारा देना गुनाह है ? या फिर ये पश्चिम बंगाल है या बांग्लादेश है ? – सम्पादक हिन्दुजागृति)

दरअसल, ममता बनर्जी आरामबाग संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार कर लौट रही थीं। इस सीट पर सोमवार को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी और भाजपा के बीच टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस और लंबे समय तक यहां सत्ता में रहा वाम दल मुकाबले में ज्यादा मजबूत नहीं दिखाई दे रहा है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *