१ मई को हुए गढचिरौली नक्सली हमले में अर्बन नक्सलियों का हाथ हो सकता है एेसी जानकारी न्यूज १८ इंडिया ने प्रकाशित की थी। वारदात के तीन दिन के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में ८ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें अर्बन नक्सली मिलिंद तेलतुमडे का भी नाम शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, मिलिंद तेलतुमडे को एक दिन पहले वारदात वाली घटना के पास देखा गया था। पुलिस का मानना है कि इस वारदात के पीछे मिलिंद तेडतुमडे का बडा हाथ है। पुलिस ने ८ लोगों को खिलाफ हत्या, साजिश रचने, एक्सप्लोसिव एक्ट और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
गढचिरौली में नक्सलियों ने लगाए बैनर, पुलिस ने हटवाए
पुलिस ने इस मामले में बडा नक्सली लिडर गणपति को भी आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें कि १ मई को हुए नक्सली हमले में १५ जवान समेत एक सीविलियन की मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में पता चला है की नक्सलियों ने पूरे ४० किलों विस्टफोटक का उपयोग किया था।
स्त्रोत : न्युज १८