शिवसेना के नेता संजय राउत ने माकपा नेता सीताराम येचुरी पर हमला बोला है। उन्होंने येचुरी को आडे हाथ लेते हुए कहा है कि उन्हें अपना नाम बदल देना चाहिए। संजय राउत के अनुसार सीताराम येचुरी को अपना नाम बदलकर अफजल खान, बाबर, औरंगजेब या चंगेज रखना चाहिए। शिवसेना नेता ने कहा कि क्या सीताराम कुरान और बाइबिल के बारे में ऐसा बोल सकते है ? रावत की माने तो ये लोग हिन्दू धर्म को हल्के में लेते हैं। रामायण मजाक उडाने की बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीताराम ये नाम आपके पुरखों ने श्रद्धा से रखा है।
मालूम हो कि शनिवार को अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने माकपा नेता सीताराम येचुरी के बयान पर गहरी नाराजगी जताई थी। उन्होंने सीताराम येचुरी से हिन्दुओं को हिंसक बताने वाले बयान पर लिखित में माफी मांगे जाने की मांग की थी। महंत नरेन्द्र गिरि ने माफी न मांगने पर लोकसभा चुनाव के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी। साधु संतों की सबसे बडी संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने मुख्यमंत्री नेता सीताराम येचुरी के बयान पर कहा है अगर येचुरी ने माफी नहीं मांगी तो अखाडों के संत सडकों पर उतरकर आन्दोलन करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों से सिद्ध होता है कि हिन्दू समुदाय भी हिंसक हो सकते हैं। उन्होंने गुरुवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में कहा था कि रामायण और महाभारत हिंसक घटनाओं के उदाहरणों से भरे पडे हैं। आरएसएस प्रचारक एक आेर इन ग्रंथों का उदाहरण देते हैं और फिर कहते हैं कि हिन्दू हिंसक नहीं हो सकते। इस बात के पीछे आखिर क्या लॉजिक है कि धर्म विशेष के लोग ही हिंसा करते हैं और हिन्दू नहीं ?
स्त्रोत : न्युज १८