Menu Close

लाहौर के दाता दरबार में ब्लास्ट, 2 पुलिस वालों समेत 9 की मौत, 24 घायल

पाकिस्तान स्थित लाहौर के दाता दबार के बाहर ब्लास्ट हुआ है। राहत और बचाव काम में लगी टीम के एक सूत्र ने जानकारी दी कि यह धमाका पंजाब पुलिस की एलिट फोर्स की वैन को निशाना बना कर किया गया। घटना में ९ लोगों की मौत हो गई है जिसमें २ पुलिस वाले भी शामिल हैं। जबकि २४ घायल लोगों का मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Geo News के अनुसार तीनों मृतक पुलिस अधिकारी हैं। वहीं घायलों में चार की हालत बहुत गंभीर है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। DawnNewsTV ने बताया कि डीआईजी ऑपरेशन लाहौर घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

लाहौर के पुलिस प्रमुख गजनफ़र अली का कहना है कि पुलिस अधिकारी बुधवार को धर्मस्थल के बाहर बमबारी का निशाना थे। उनका कहना है कि जब धमाका हुआ था तो सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के अंदर और बाहर थे।

समाचार एजेंसी  पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किस तरह का विस्फोट किया गया।  पुलिस ने आस पास के इलाके को खाली करा के पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा की है।

स्त्रोत : न्युज १८

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *