शहर में एक बार फिर गोतस्कर बेखौफ हो गए है । गोतस्कर ३ गायाें काे उठा ले गए । इस दाैरान गाेपालकों एवं तस्करों के बीच दाे बार पथराव हुआ । बाइक से पीछा कर रहे लाेगाें पर गाेतस्कराें ने गाडी चढाने का प्रयास किया। यह घटना स्कीम ३ एवं काशीराम चौराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। तस्कर गायाें काे पार्सल ले जानी वाली कैंटर गाडी में ले गए। सीसीटीवी फुटेज में गाय काे गाडी में चढाने वाले ३ गोतस्कर दिखाई दे रहे हैं हालांकि उनकी संख्या ज्यादा हाेने का अनुमान है। मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाई। इससे गाेतस्कर फरार हाे गए। पहली घटना स्कीम नंबर ३ में हुई। यहां रात १ बजकर २३ मिनट पर गाेतस्करों की कैंटर आती है। गाेतस्कर इसे बैक कर गली में ले जाते हैं। तीन गोतस्कर उतरकर गली में नूरदीन के घर के बाहर बंधी एक गाय कैंटर में चढ़ाते हैं। जब वे दूसरी गाय काे कैंटर में चढाने का प्रयास कर थे, तभी नूरदीन का छाेटा भाई निजाम लघुशंका के लिए उठता है। गाेतस्करों पर नजर पडने पर वह शाेर मचाता है ताे गोतस्कर भाग छूटते हैं। इस दाैरान वह उन पर पत्थर फेंकता है। परिवार के अन्य लाेग भी पीछा करते हैं, लेकिन तीनों तस्कर गाडी में बैठकर भाग जाते हैं। घटना की रिकार्डिंग डाॅ. संजय सैनी के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दूसरी वारदात रात १ बजकर ५६ मिनट पर काशीराम चौराहा के पास की है। यहां शॉपिंग काॅम्पलेक्स के पास बैठी दाे गायाें काे गोतस्कर कैंटर में डाल ले जाते हैं। यह घटना नेशनल फिश एक्वेरियम की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ये दाेनाें गाय माेहन गुर्जर की है। दाेनाें गोपालकों ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
पथराव के बाद आेवरब्रिज से हाेकर भाग गए गाेतस्कर
शहर में गायाें काे उठाने के दाैरान गोपालकों एवं गाेतस्करों के बीच दाे बार पथराव हुआ । पहला पथराव स्कीम-३ में हुआ । गाय काे ले जाने के दाैरान नूरदीन, उसका छाेटा भाई, भाेला एवं पिता मन्नू ने गोतस्करों को घेरने का प्रयास किया। किंतु तस्करों ने उनपर पथराव करना शुरु कर दिया । इसके बाद ये चाराें लाेग दाे मोटरसाइकिल से गाेतस्करों का पीछा करते हैं। इस दाैरान उन्हें गाेतस्कराें की कैंटर बर्फखाना राेड पर खडी मिली। नूरदीन ने बताया कि, कैंटर के पास जैसे ही फिर से उन्होंने जाने का प्रयास किया ताे तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया। यहां भी दाेनाें तरफ से पथराव हुआ। इसमें कैंटर का शीशा चटक गया। तस्करों ने कैंटर स्टार्ट कर बाइक के पीछे लगा दी। गाेतस्कर कैंटर काे इतनी स्पीड से चला रहे थे कि पीछा कर रहे गाेपालकाें काे बचने के लिए बाइक ट्रांसफार्मर के नीचे से निकालनी पड़ी। इसके बाद गोतस्कर सीधे आेवरब्रिज पर चढ़कर भाग गए। काशीराम चौराहे के पास रस्सी से बांधने का प्रयास कर रहे गाेतस्करों काे एक गाय ने खदेड़ भी दिया।
स्त्रोत : न्यूज १८