‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ के अंतर्गत झारखंड, बंगाल, ओडिशा, देहली एवं हरियाना राज्यों में विविध उपक्रमों का आयोजन !
देहली में अक्षय्य तृतीया के उपलक्ष्य में प्रवचन एवं सामूहिक प्रार्थना !
देहली : सावित्रीनगर देहली के शिवमंदिर में सनातन संस्था की श्रीमती संगीता गुप्ता ने ‘तनावमुक्ति हेतु अध्यात्म एवं अक्षय्य तृतीया के उपलक्ष्य में दान का महत्त्व’ इन विषयों पर हाल ही में प्रवचन लिया। ३५ से भी अधिक जिज्ञासुओं ने इस प्रवचन का लाभ उठाया। इस अवसर पर अक्षय तृतीया के संदर्भ में शास्त्रीय जानकारी देनेवाले पत्रकों का वितरण किया गया, साथही हिन्दू राष्ट्र स्थापना में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की गई।
राऊरकेला (ओडिशा) में भगवान जगन्नाथ से मन्नत एवं प्रवचन
राऊरकेला (ओडिशा) : हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने यहां झिरपानी के श्री जगन्नाथ मंदिर में देवताओं से मन्नत मांगी। इस अवसर पर समिति के श्री. प्रकाश मालोंडकर ने प्रवचन लेकर ‘राष्ट्र एवं धर्मरक्षा’ इस विषय पर जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही उपस्थित जिज्ञासुओं को परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के व्यापक कार्य का परिचय करानेवाली ध्वनिचित्रचक्रिका भी दर्शाई गई।
झारखंड एवं बंगाल राज्यों में भी मंदिर स्वच्छता एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन
कोलकाता : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बंगाल एवं झारखंड इन राज्यों में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसीके अंतर्गत झारखंड के धनबाद, कतरास एवं बंगाल के हथियार में मंदिरों की स्वच्छता की गई, साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु एवं धर्माभिमानियों की उपस्थिति में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के कार्य की जानकारी दी गई।
फरिदाबाद में ‘तनावमुक्त जीवन हेतु अध्यात्म’ विषय पर प्रवचन का आयोजन !
फरिदाबाद (हरियाना) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २ मई को यहां सैनिक कॉलोनी में ‘तनावमुक्त जीवन हेतु अध्यात्म एवं अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में दान का महत्त्व’ इन विषयों पर प्रवचन लिया गया। इसमें हिन्दू जनजागृति समिति की कु. पूनम किंगर एवं सनातन संस्था की कु. कृतिका खत्री ने मार्गदर्शन किया।
क्षणिका : एक जिज्ञासु ने अन्य एक मंदिर में भी ऐसे ही एक प्रवचन के आयोजन की इच्छा प्रकट की !
फरिदाबाद (हरियाना) में संतकृपा प्रतिष्ठान की ओर से छात्रों को शालोपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण
फरिदाबाद (हरियाना) : संतकृपा प्रतिष्ठान की ओर से प्रतिमास सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत ३० अप्रैल को यहां के ‘डी.एल.एफ.’ औद्योगिक विभाग, सेक्टर ३१ में स्थित भगवान श्रीराम विद्यालय एवं धीरजनगर, ऐतमातपूर के बी.के. इंटरनैशनल स्कूल इन विद्यालयों में शालोपयोगी वस्तुओं का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रतिष्ठान के श्री. जीवन शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा एवं सरोज गुप्ता के हाथों यह वितरण किया गया।
क्षणिका
बी.के. इंटरनैशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू शर्मा एवं भगवान श्रीराम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निशा शर्मा को यह उपक्रम बहुत अच्छा लगा। श्रीमती मंजू शर्मा ने विद्यालय के अध्यापकों के लिए ‘आनंदी जीवन हेतु क्या प्रयास करने चाहिएं’, इस विषय पर प्रचवन लेने हेतु संस्था को आमंत्रित किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात