नांदेड : तेलंगना के अंबरपेट में चल रहे अवैध मस्जिद के निर्माण का विरोध करने गए प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह को तेलंगना पुलिस प्रशासन ने बडी संख्या में पुलिसकर्मी भेजकर उनके साथ आतंकी जैसा व्यवहार कर उन्हें बंदी बनाया !
रजाकार सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। pic.twitter.com/B6SvuvEgSk
— Chowkidar Raja Singh (@TigerRajaSingh) May 5, 2019
नांदेड के समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन और धर्मप्रेमियों ने इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी श्री. अरुण डोंगरे को ज्ञापन प्रस्तुत कर इस घटना की निंदा की। इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के श्री. गणेशसिंह ठाकुर, शिवसेना के मीडिया प्रभारी श्री. गौतम जैन, अधिवक्ता श्री. शंकरसिंह ठाकुर, अधिवक्ता श्री. जगदीश हाके, बजरंग दल के श्री. अक्षय भोयर, धर्मप्रेमी श्री. गौरव वाळिंबे, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. शिवकैलास कुंटूरकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. वैभव आफळेसहित ३० से भी अधिक धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा में की गए कुछ मांगें . . .
१. तेलंगना के पुलिस अधिकरियों ने विधायक श्री. श्री. टी. राजासिंह के साथ जो अनुचित व्यवहार किया है, उन अधिकारियों की जांच कर उनके विरोध में यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।
२. अवैध मस्जिद का निर्माण करनेवालों की जांच कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए।
३. इस घटना का समर्थन करनेवाले घटनास्थलपर उपस्थित सभी धर्मांधों के विरोध में क़ानूनी कार्रवाई कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात