Menu Close

भारत का अनूठा मंदिर : यहां देवी करती हैं ज्वालाओं से अग्नि स्नान

मेवाड का शक्तिपीठ ईडाणा देवी मंदिर

मेवाड़ (राजस्थान) : आपने देवी मंदिरों में अखंड ज्योत जलते देखी होगी ! मगर क्या आपने यह जाना है कि साक्षा्त देवी ही आग अपने तन पर लपेट लेती हो ? ऐसा ही एक चमत्कार होता दिखाई देता है मेवाड के सबसे प्रमुख शक्तिपीठों में से एक ईडाणा माता मंदिर में ! देश भर में तरह-तरह के मंदिर हैं। हर मंदिर की अपनी अलग कहानी है। मेवाड का ईडाणा देवी मंदिर की कहानी बहुत अनूठी है। यहां देवी प्रतिमा स्वयं अग्निस्नान करती हैं !

ईडाणा देवी

उदयपुर शहर से ६० किमी दूर कुराबड- बम्बोरा मार्ग पर अरावली की विस्तृत पहाडियों के बीच स्थित है मेवाड का प्रमुख शक्तिपीठ वास्तव में ईडाणा माता जी का मंदिर है ! ईडाणा माता राजपूत समुदाय, भील आदिवासी समुदाय सहित संपूर्ण मेवाड की आराध्य मां है !

यहां देवी की प्रतिमा माह में दो से तीन बार स्वतः जागृत अग्नि से स्नान करती है। इस अग्नि स्नान से देवी को चढाई गई चुनरियां, धागे आदि भस्म हो जाते हैं। कहा जाता है कि इसी अग्नि स्नान के कारण यहां मां का मंदिर नहीं बन पाया। मान्यता है कि वर्षो पूर्व यहां कोई तपस्वी बाबा तपस्या किया करते थे।

बाद में धीरे-धीरे पडोसी गांव के लोग यहां आने लगे। जिनकी मन्नत पूरी होती चली गई। इस मंदिर में मां की प्रतिमा के पीछे अगणित त्रिशूल लगे हुए है। श्रद्धालु यहां अपनी मन्नात पूर्ण होने पर त्रिशूल चढाने आते है। साथ ही संतान की मन्नात रखनेवाले दम्पत्तियोंद्वारा पुत्र रत्न प्राप्ति पर यहां झूला चढाने की भी परम्परा है !

मान्यता के अनुसार ईडाणा माता पर अधिक भार होने पर माता स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर लेती हैं। इस दौरान स्थानक पर अचानक आग धधकने लगती है। देखते ही देखते अग्नि विकराल रूप धारण कर १० से २० फीट तक लपटें पहुंच जाती है मगर श्रृंगार के अन्य सामग्री को कोई आंच तक नहीं आती है ! यहां आनेवाले इस चमत्कार को देखकर दंग रह जाते हैं !

स्त्रोत : नई दुनिया / इडानामाता.कॉम

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *