Menu Close

‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ के अंतर्गत मुंबई एवं परिसर में हिन्दुओं के लिए शक्ति एवं चैतन्य के स्रोत रहे मंदिरों की स्वच्छता !

मुंबई, नई मुंबई साथ ही बोईसर (जिला पालघर) में मंदिर स्वच्छता के माध्यम से हिन्दुओं के लिए शक्ति एवं चैतन्य के स्रोत रहे मंदिरों की स्वच्छता !

मुंबई : हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मुंबई, नई मुंबई एवं बोईसर (जिला पालघर) में सनातन प्रभात के पाठक, हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षावर्ग की महिलाएं, सनातन संस्था के साधक आदि धर्माभिमानियोंद्वारा मंदिरों की स्वच्छता की गई !

मुंबई

चेंबूर (पूर्व) : रेल स्थानक के पास स्थित देऊळवाडी के भूलिंगेश्वर मंदिर में ५ मई को स्वच्छता की गई। इस उपक्रम में धर्मप्रेमी एवं महिलाएं सहभागी हुईं।

मुलुंड (पूर्व) : नानेपाडा के शिव-गणेश मंदिर में योगाभ्यास शिक्षावर्ग के १६ धर्मप्रेमी महिलाओं ने इस मंदिर की स्वच्छता में उत्स्फूर्तता से सहभाग लिया। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी श्री. मधुकर म्हात्रे एवं श्री. जनार्दन म्हात्रे का सहयोग मिला।

वरळी : बीडीडी चाल क्रमांक २१ के जांभोरी प्रांगण में स्थित श्री साईनाथ मंदिर में २ मई को मंदिर स्वच्छता की गई। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी श्री. धरणे का सहयोग मिला। इस उपक्रम में १४ धर्मप्रेमी सहभागी हुए। बीडीडी चाल क्र. ७८ में स्थित श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर की २४ अप्रैल को स्वच्छता की गई। इस अवसर पर सनातन संस्था के पाठक श्री. गजानन दुर्गुळे, साथ ही मंदिर के पुजारी का विशेष सहयोग मिला। सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती रत्ना वैराळ, जिज्ञासु श्रीमती प्रार्थना कांबळी, कु. दीक्षा कांबळीसहित ५ धर्मप्रेमियों ने मंदिर की स्वच्छता की।

काळाचौकी : २८ अप्रैल को आंबेवाडी में स्थित श्री खापरीबाबा मंदिर की स्वच्छता की गई। इसमें सनातन प्रभात के पाठक तथा मंदिर के न्यासी श्री. देवीदास सोनवणे का विशेष सहयोग मिला। इस अवसर पर सनातन प्रभात के पाठक श्री. शशिकांत सांडव, श्री. राज धारगळकर, श्रीमती पद्मजा पवार, श्रीमती वनिता मांगलेसहित १५ धर्मप्रेमियों ने इस उपक्रम में भाग लिया।

सांताक्रूज (पूर्व) : २८ अप्रैल को एयर इंडिया वसाहत, कलिना के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में स्वच्छता की गई। इस उपक्रम में यहां के पुजारी श्री. तांबेगुरुजी का अच्छा सहयोग मिला। धर्मप्रेमी, सनातन प्रभात के पाठक, साथ ही सनातन संस्था के साधकों ने मिलकर मंदिर की स्वच्छता की। श्रीकृष्णनगर के श्रीकृष्ण मंदिर में ४ मई को मंदिर स्वच्छता की गई। इसमें सनातन प्रभात के पाठकोंसहित ३ धर्मप्रेमियों ने भाग लिया।

भांडुप (पश्चिम) : शिवमंदिर, सह्याद्रीनगर में २६ अप्रैल को मंदिर स्वच्छता की गई। इस उपक्रम को चलाने के लिए २ धर्मप्रेमी, साथ ही सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती प्राची बापर्डेकर में बहुत तडप थी। यहां ६ धर्मप्रेमियों ने मिलकर मंदिर स्वच्छता की।

भांडुप (पूर्व) : दत्तमंदिर, अशोकनगर में २५ अप्रैल के सनातन प्रभात के पाठक, धर्मप्रेमी एवं सनातन संस्था के साधकोंसहित ९ धर्मप्रेमियों ने मंदिर स्वच्छता की।

नई मुंबई

ऐरोली : १७ अप्रैल को यहां के सेक्टर ३ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर की स्वच्छता की गई। इसमें पहले स्वच्छता का उद्देश्य स्पष्ट किया गया। धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली श्रीमती स्वाती साळुंखे, श्रीमती संगीता घाडगे, श्रीमती रसिका खानविलकर, श्रीमती भांडुगळे, साथ ही धर्मप्रेमी श्री. ओंकार घाडगे ने इस उपक्रम का नियोजन किया। उनके साथ ८ धर्मप्रेमियों नें मंदिर स्वच्छता की। मंदिर के न्यासी श्री. मदनलाल चौधरी का इसमें बहुमूल्य सहयोग मिला।

२२ अप्रैल को सेक्टर ३ में स्थित श्री सप्तशृंगी मंदिर की स्वच्छता की गई। इसमें सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती सोनावणे एवं श्रीमती तिवारीसहित धर्मशिक्षावर्ग में आनेवाली श्रीमती स्वाती दगडे एवं कु. दर्शना साळुंखे ने भाग लिया। इसमें सनातन संस्था के साधकों का भी सहभाग था।

खारघर : २५ अप्रैल को यहां के शिवमंदिर में सनातन संस्था की श्रीमती संगीता शेलार ने मंदिर स्वच्छता के संदर्भ में जानकारी दी। इसमें धर्मशिक्षावर्ग की महिलाओंसहित ६ धर्मप्रेमियों ने भाग लिया।

पालघर

बोईसर : २३ अप्रैल को यहां के एम्एस्ईबी वसाहत में स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंदिर स्वच्छता का उद्देश्य विशद कर मंदिर स्वच्छता की गई। इस अवसर पर मंदिर का कार्य देखनेवाली श्रीमती लता शेवाळेसहित अन्य महिलाओं का भी सहभाग था।

२४ अप्रैल को नवापूर मार्ग पर स्थित श्रीराम मंदिर की स्वच्छता की गई। इस उपक्रम के लिए मंदिर के अध्यक्ष श्री. बच्चन शुक्ला एवं पुजारी श्री. योगेश उपाध्याय का विशेष सहयोग मिला। यहां २ धर्मप्रेमियोंसहित ५ लोगों ने मंदिर स्वच्छता की।

२५ अप्रैल को पास्थल के श्री साईबाबा मंदिर की स्वच्छता की गई। इस अवसर पर फूलों का क्रय करनेवाली श्रीमती मीनाक्षी वडे नामक धर्मप्रेमी महिलासहित धर्मशिक्षावर्ग की महिलाएं, सनातन संस्था के साधक एवं अन्य ४ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *