सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का जन्मोत्सव
पुणे : सनातन संस्था के संस्थापक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्रोत परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ७७वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई फेरी बहुत ही चैतन्यमय वातावरण में संपन्न हुई !
इस फेरी में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी एवं श्री भवानीमाता की प्रतिमा रखी हुई २ पालकी, परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी की मेघडंबरी में रखी हुई प्रतिमा, पारंपरिक वेशभूषा में रणरागिनी एवं कार्यकर्ता, क्रांतिकारकों की वेशभूषा में बालसाधक, लेजीम पथक, साहसी खेलों के प्रदर्शन और उसके साथ ‘जयतु जयतु हिन्दूराष्ट्रम्’ की घोषणाओं के कारण संपूर्ण वातावरण ही चैतन्यमय एवं भगवा होने का देखने को मिला !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात