Menu Close

वीर सावरकर का पाठ्यपुस्तक में उल्लेख, ‘कारागार से बाहर आने के लिए अंग्रेजों से क्षमा मांगनेवाला व्यक्ति’ !

  • स्वत्रंतावीर सावरकर के वास्तविक इतिहास को छोडकर गलत इतिहास को दर्शाने वाली कांग्रेस देशद्रोही ही है !
  • गांधीजी की हत्या के प्रकरण में कांग्रेस ने जानबूझकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर को फंसाया, उस कांग्रेस से और क्या अपेक्षा करेंगे ! – संपादक, हिन्दू जनजागृति.ऑर्ग

जयपुर : राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूर्व में राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक और फैसले को पटल दिया है। राज्य में अब 10वीं के छात्रों को यह पढ़ाया जाएगा की स्वतंत्रता सैनानी वीर सावरकर देशभक्त नहीं थे, मौजूदा कांग्रेस सरकार ने फैसला किया है कि सावरकर के बाते में बताया जाएगा कि उन्होंने जेल से बचने के लिए अंग्रेजों से दया याचिका की थी।

पिछली भाजपा सरकार मे किताबों मे जनसंघ के वीरसावरकर को महान क्रांतिकारी, देशभक्त और आजीवन देश की स्वतंत्रता का तप करनेवाला बताया था लेकिन गहलोत सरकार ने आते ही तमाम संघ से जुड़े हुए शहीदो की कहानी पाठ्यक्रम मे बदलनी शुरु कर दी। लोकसभा चुनाव राजस्थान मे खत्म हुआ ही है कि गहलोत सरकार ने वीर सावरकर को दसवी की किताब मे ‘कारागार से बाहर आने के लिए अंग्रेजों से क्षमा मांगनेवाला व्यक्ति’ उल्लेख किया है ।

बीजेपी बयान के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री भी अपने सर्कुलर को लेकर साफ कह दिया कि भाजपा ने पहले सभी शहीदो व विभूतियों के नाम को बदला था तो इस सरकार ने किया तो गलत क्या किया। शिक्षा मंत्री गोविन्द ढोढासरा कहना है कि जो भी फैसला कमेटी द्दारा लिया गया वो बिल्कुल सही है और इतिहास मे भी इसीका जिक्र है। राजस्थान मे ये कोई नया विवाद नहीं है इससे पहले भी गहलोत सत्ता मे आते ही कैबिनेट की पहली बैठक मे संघ से जुडे हुये लोगो पाठ्यक्रम से हटवा दिया था।

संदर्भ : इंडिया टीव्ही

 

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *