राजस्थान के सरकारी अस्तपताल के प्रसव कक्षों में गायत्री मंत्री का पाठ करने का मुस्लिमों ने विरोध किया है। मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रसव पीडा को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गायत्री मंत्र सुनाया जा रहा है। मामला सवाई माधोपुर के अस्पताल का है।
सवाई माधोपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा (CMHO) ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि जिला अस्पताल के अस्पताल में गायत्री मंत्र को बजाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के २० अन्य अस्पताल में भी इस पहल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गर्भवती महिलाओं को गायत्री मंत्र सुनाने से उनको कम पीडा होती है।
वहीं प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ग्रोवर ने इस पर कहा है कि ‘हम प्रसव कक्षों में भजन और गायत्री मंत्र को पिछले एक साल से बजा रहे हैं इससे गर्भवती महिलाएं तनावमुक्त रहती हैं। वहीं उदयपुर के अस्पताल में भी इस तरह की मुहिम शुरू करने की तैयारी चल रही है। उदयपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी है कि सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज के प्रसव कक्षों में भी गायत्री मंत्र को बजाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढें : गायत्री मंत्र का जाप आपको बना सकता है और बुद्धिमान – रिसर्च
वहीं विशेष सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. समित शर्मा ने दावा किया कि राज्य सरकार द्वारा गायत्री मंत्र बजाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं। बल्कि मानिसक तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन साउंड को बजाने के लिए कहा गया है। हम एक सेक्युलर देश में रहते हैं। अगर कुछ अस्पताल गायत्री मंत्र को बजा रहे हैं तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी।
बहरहाल मुस्लिम कार्यकर्ताओं को यह पहल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही। इसका विरोध कर रहे मुस्लिम कार्यकर्ता अशफाक कायमखानी ने कहा कि इस्लाम के मुताबिक, एक नवजात शिशु के कानों में पहली धुन अजान की जानी चाहिए।
वहीं (मातृ स्वास्थ्य), स्वास्थ्य विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर तरुण चौधरी ने कहा कि ‘हमने काफी रिसर्च के बाद इस धुन (गायत्री मंत्र) को चुना था जिसे राज्य के सभी जिला अधिकारियों को भी सौंप दिया गया था। इसमें सुखदायक ध्वनियों के अलावा कुछ भी नहीं है, जो कि मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए बेहद लाभकारी है। हम प्रसव कक्षों में एक शांति का माहौल बनाना चाहते हैं।’
वहीं सीकर जिले से आई एक गर्भवती महिला अनामिका ने कहा कि गायत्री मंत्र का साउंड बेहद ही सुखदायक है जिससे मेरा तनाव काफी हद तक दूर हुआ।
स्त्रोत : जनसत्ता