सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान के अंतर्गत मुंबई, नई मुंबई एवं पालघर के विविध मंदिरों में मन्नत मांगी गई। परात्पर गुरु डॉ आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए हिन्दुत्वनिष्ठों ने मन्नत मांगी !
हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था का भी सहभाग !
नई मुंबई
कोपरखैरणे के सेक्टर ३ के दत्त मंदिर में ९ मई को मन्नत मांगी गई। इसमें १५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। यहां सनातन प्रभात के पाठकोंसहित २१ धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। सेक्टर ४ के वरदविनायक मंदिर में मंदिर के एक भक्त ने ३० अप्रैल को मन्नत मांगी। इस कार्यक्रम में धर्मशिक्षावर्ग की महिलाओंसहित १५ लोग उपस्थित थे। सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती अंजना धनावडे ने प्रसाद अर्पण किया।
सानपाडा : यहां के सेक्टर ३ के श्री हनुमान मंदिर में ४ मई को मन्नत मांगी गई। धर्मप्रेमी श्री. गोस्वामी ने श्रीफल अर्पण किया। इस समय १३ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। सेक्टर ८ के रिद्धि-सिद्धि मंदिर में ६ मई को मन्नत मांगी गई। यहां मंदिर के पुजारीसहित १४ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इन दोनों स्थानोंपर सनातन संस्था की साधिका श्रीमती कमल गिरमकर ने मन्नत मांगी।
ऐरोली : यहां के सेक्टर ८ के श्री साईबाबा मंदिर में २९ अप्रैल को मंदिर के पुजारी श्री. वैद्यगुरुजी ने मन्नत मांगी। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. समाधान साळुंखे ने श्रीफल समर्पित किया। यहां सनातन प्रभात के २ पाठकोंसहित १६ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
खारघर : सेक्टर १२ के शिवमंदिर में २४ अप्रैल को मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, सनातन प्रभात के पाठक, धर्मशिक्षावर्ग की महिलाओंसहित २३ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
मुंबई
वांद्रे (पूर्व) : सरकारी कॉलोनी में स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर में ९ मई को सनातन की साधिका श्रीमती वैभवी नाईक ने मन्नत मांगी। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी श्री. देशपांडे दंपतिसहित १५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
सांताक्रूज (पूर्व) : वाकोला के श्रीकृष्णनगर के श्रीकृष्ण मंदिर में ४ मई को धर्मप्रेमी श्री. मयुर धुमाळ ने मन्नत मांगी। इस अवसर पर १५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। इसी दिन वाकोला के ही श्री साईबाबा मंदिर में मंदिर के पुजारी श्री. धर्मेश दुबे ने मन्नत का वाचन किया। इस समय २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। वाकोला के श्री दत्त मंदिर में ३० अप्रैल को मंदिर के पुजारी श्री. सतीश बुलवाडिया ने मन्नत मांगी। इस समय ६५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे। कलिना
स्थित सुंदरनगर के राममंदिर में २७ अप्रैल को भजनी मंडल की श्रीमती कदम ने मन्नत का वाचन किया। इसमें २१ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
चेंबूर (पूर्व) : यहां के भूलिंगेश्वर मंदिर में मन्नत मांगी गई।
प्रभादेवी : यहां के श्री विनायक नगर रहिवासी संघ, प्रभादेवी को-ऑप. हाऊसिंग सोसाईटी के हनुमान सेवा मंडल में ४ मई को श्रीमती मेघना सागवेकर ने मन्नत मांगी। धर्मप्रेमी श्री. बाळकृष्ण कुंदरकर ने श्रीफल समर्पित किया। मंदिर के सचिव श्री. श्रीनिवास बिंगी ने मंदिर में आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु, साथ ही प्रतिसप्ताह सनातन के ग्रंथों के प्रदर्शनी के आयोजन की अनुमति दी।
कुर्ला (पूर्व) : यहां के कामगार नगर का नंदकिशोर मंदिर एवं नेहरू नगर के हरेश्वर मंदिर में मन्नत मांगी गई।
पवई : पवार वाडी के श्री दुर्वाप्रिय गणेश मंदिर में समिति के श्री. प्रसाद कदम ने मन्नत मांगी। सनातन प्रभात के पाठक श्री. श्याम नाग ने श्रीफल समर्पित किया। इस कार्यक्रम में ५० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
मुलुंड (पश्चिम) : यहां के जय श्री संतोषीमाता मंदिर में ३० अप्रैल को मन्नत मांगी गई। यहां १० धर्मप्रेमी महिलाओंसहित २४ नागरिक सहभागी थे।
परळ : यहां के चमारबागवाला लेन के श्री महालक्ष्मी मंदिर में २७ अप्रैल को मन्नत का वाचन किया गया। सनातन प्रभात की पाठिका श्रीमती विनती राऊत ने देवी की गोद भराई की। इस अवसर पर पुजारी श्री. सुभाष वाईरकरसहित १७ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
काळाचौकी : आंबेवाडी के खाफरीबाबा देवस्थान में २८ अप्रैल को समिति के श्री. प्रसाद मानकर ने मन्नत का वाचन किया। मंदिर के न्यासी श्री. देवीदास सोनवणे ने श्रीफल समर्पित किया। सनातन संस्था के साधकोंसहित १८ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
वरळी : बीडीडी चाल क्र. २१ के जांभोरी प्रांगण में स्थित श्री साईनाथ मंदिर में २ मई को मन्नत का वाचन किया गया। उन्होंने सनातन के साधकों को मंदिर में प्रवचन एवं सत्संग लेने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में सनातन प्रभात के ४ पाठकोंसहित ४० धर्मप्रेमी उपस्थित थे। वरळी पुलिस कैम्प के श्री साईनाथ मंदिर में ९ मई को मन्नत मांगी गई। यहां हितचिंतक श्री. दशरथ सावंतसहित २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
पालघर
नालासोपारा (पश्चिम) : निर्मलगांव के स्वामी श्रद्धानंद आश्रम में ७ मई को पुरोहित श्री. विजय जोशी ने महाकाली, महालक्ष्मी एवं महासरस्वती इन देवीयों से मन्नत मांगी। इस कार्यक्रम में २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
डहाणू : मसोली नाका पश्चिम के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंडित चव्हाण ने ५ मई को मन्नत का वाचन किया। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी श्री. अरुण पाठक, पूर्व पार्षद श्रीमती आशा पाठक एवं सनातन प्रभात के २ पाठकोंसहित १७ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
ठाणे
भाईंदर : यहां के पुलिस थाने के पास स्थित श्री गणेश मंदिर में ७ मई को हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रथमेश कुडव ने मन्नत मांगी। इसमें मंदिर के पुजारी श्री. दत्तात्रय भट का सहयोग मिला। इस कार्यक्रम में ४० धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
विविध स्थानोंपर मन्नत मांगते समय आये हुए वैशिष्ट्यपूर्ण अनुभव ईश्वरीय नियोजन की प्रचीती ही है !
शिव-गणेश मंदिर में मन्नत मांगते समय मंदिर न्यासियोंसहित ५०० श्रद्धालू उपस्थित !
नेरूळ के सेक्टर १ के शिरवणे के हनुमान मंदिर में ४ मई को सनातन संस्था की साधिका श्रीमती प्रवीणा पाटिल ने मन्नत का वाचन किया। श्री. अनंत सातपुते ने श्रीफल समर्पित किया। इसमें सनातन प्रभात के २ पाठकोंसहित ३० श्रद्धालु उपस्थित थे। सेक्टर १२, सारसोळे के शिव-गणेश मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. रमेश सनील ने राममंदिर निर्माण हेतु मन्नत का वाचन किया। इस अवसर पर ५०० श्रद्धालुओंसहित मंदिर के न्यासी भी उपस्थित थे !
धर्मकार्य में सम्मिलित होने का अवसर दिए जाने के लिए धर्मप्रेमियोंद्वारा आभार व्यक्त !
बोईसर : यहां की विजय कॉलोनी के सब की मन्नत पूरी करनेवाले हनुमान मंदिर में ४ मई को सनातन संस्था के साधक श्री. जयप्रकाश पाटिल ने मन्नत मांगी। आरंभ में सभी धर्मप्रेमियों को मन्नत मांगने का उद्देश्य बताया गया। मन्नत मांगने के पश्चात एक धर्मप्रेमी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘आज आप इस मंदिर में मन्नत मांगने हेतु न आए होते, तो हमें इस धर्मकार्य में सम्मिलित होने का अवसर नहीं मिलता ! हमें इस कार्य में सम्मिलित कराने के लिए हम हनुमान के प्रति कृतज्ञ एवं सनातन संस्था के प्रति आभारी हैं !’’ इस उपक्रम में १५ धर्मप्रेमियोंसहित १७ नागरिक उपस्थित थे।
मन्नत मांगते समय शिवलिंगपर समर्पित फूल के नीचे गिरने से श्री सिद्धेश्वर के आशीर्वाद की प्राप्त प्रचीती !
फेरबंदर (भायखळा) : रामभाऊ भोगले मार्ग पर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संदीप शिंगाडे ने २ मई के मन्नत का वाचन किया। मंदिर की व्यवस्थापिका श्रीमती रश्मी भिंगार्डे ने इसी मंदिर में देवी की गोद भराई की। उन्होंने इस मंदिर में महिलाओंको गाऊन परिधान कर आनेपर प्रतिबंध लगाया है ! मन्नत मांगने के समय प्रदोष काल था। इस दिन शिव की उपासना की जाती है। इसी दिन मन्नत मांगते समय शिवलिंग पर समर्पित फूल नीचे गिरा ! इस पर श्रीमती भिंगार्डे ने कहा, ‘‘श्री सिद्धेश्वर ने आपके कार्य के लिए आशीर्वाद दिया है !’’ यहां २७ श्रद्धालु उपस्थित थे।
मन्नत मांगने के अगले उपक्रम में सहभागी होने का पुजारियों का आश्वासन !
मुलुंड (पूर्व) : नवघर मार्ग पर स्थित पंचमुखी शिवमंदिर में २९ अप्रैल को मन्नत का वाचन किया। सनातन संस्था के श्री. राजेंद्र भोगले ने इसका उद्देश्य स्पष्ट किया। मंदिर में शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आए एक पुजारी ने विषय सुनने पर कहा, ‘‘आप अगली बार जहां मन्नत मांगनेवाले हों, तो आप मुझे वहां बुलाएं। मैं वहां निश्चित रूप से आऊंगा !’’ धर्मप्रेमी श्रीमती रेखा वराडी ने श्रीफल समर्पित किया। इस अवसर पर ११ धर्मप्रेमी महिलाओंसहित १५ लोग उपस्थित थे।
आरपीएफ् के श्री गणेश मंदिर में ७ मई को मन्नत मांगी गई। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी श्री. रवींद्र भोईरसहित २१ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
मन्नत हेतु उपस्थित रहने रहने के लिए किए गए आवाहन के पश्चात श्रद्धालुओं का सहभाग !
चुनाभट्टी (पूर्व) : एन्. पुरव मार्ग के साई मंदिर में सनातन संस्था के साधक श्री. चंद्रकांत भांदिर्के ने २ मई को मन्नत मांगी। पुरोहित श्री. चेतन गोडबोले ने श्रीफल समर्पित किया। मंदिर में आए श्रद्धालुओं को मन्नत मांगने के लिए में सहभागी होने का आवाहन किए जाने के पश्चात वे तुरंत सम्मिलित हुए। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रमोद टोणपे, साई मंदिर के श्री. संजय पाटिलसहित २५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
यहां के शनैश्वर मंदिर में ७ मई को मंदिर के पुजारी श्री. जगदीशकुमार ने प्रार्थना की। मंदिर में दर्शन हेतु आए श्रद्धालुओं को मन्नत मांगने हेतु आवाहन किये जाने पर वे हाथ जोड कर खडे रहे और किसी ने जाने के लिए शीघ्रता नहीं दिखाई ! इस अवसर पर २५ श्रद्धालु उपस्थित थे।
सत्संग के आयोजकोंद्वारा सनातन के कार्य की प्रशंसा !
विलेपार्ले (पूर्व) : यहां के रमाबाई परांजपे सभागार में भगवान दत्तात्रय सत्संग मंडल, मुंबई की ओर से आयोजित सत्संग में ५ मई के वेदपाठशाला के वेदमूर्ति श्री. गोविंदशास्त्री जोशी ने मन्नत का वाचन किया। आयोजक श्री. महेश बापट ने सनातन संस्था के कार्य की प्रशंसा की। यहां सनातन प्रभात के पाठकोंसहित ५७ श्रद्धालु उपस्थित थे।
हिन्दू राष्ट्र के आने के संदर्भ में धर्मप्रेमी आश्वस्त !
बोरीवली (पूर्व) : काजूपाडा के बद्रीकेदारनाथ मंदिर में २४ अप्रैल को मन्नत मांगी गई। सनातन संस्था की कु. शिवानी कीर ने मन्नत का उद्देश्य एवं महत्त्व विशद किया, तो हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमित पडियार ने मन्नत का वाचन किया। उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अब हिन्दू राष्ट्र आने ही वाला है, इसके प्रति आश्वस्तता प्रतीत होने की बात कही। इस उपक्रम में १६ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात