परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान !
नासिक : सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उन्हें स्वास्थ्यमय जीवन एवं दीर्घायु प्राप्त हो, हिन्दू राष्ट्र की यथाशीघ्र स्थापना हो, साथ ही हिन्दू धर्म का कार्य करनेवाले धर्मबंधुओं की संकटकाल में रक्षा हो; इस उद्देश्य से जिले के विविध स्थानों पर विविध उपक्रम चलाए गए। इसमें धर्मप्रेमी, हिन्दुत्वनिष्ठ, सनातन प्रभात के पाठक एवं नागरिकों ने सहभाग लिया।
नगर के रामकुंड परिसर में स्थित गंगा गोदावरी मंदिर, सराफ बजार में स्थित मुरलीधर मंदिर, पंचवटी परिसर का विठ्ठल मंदिर, सिडको का दुर्गामाता मंदिर, तुळजाभवानी मंदिर, इंदिरानगर का मोदकेश्वर मंदिर, कॉलेज मार्ग का रुद्राक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर एवं गंगापुर मार्ग परिसर में स्थित रेणुकामाता मंदिर में स्वच्छता की गई। नगर के कुछ स्थानों पर ‘आनंदी जीवन हेतु अध्यात्म’ इस विषय पर प्रवचन लिए गए।
नगर के दहीपुल परिसर का कानडे मारुति, गंगापुर परिसर में स्थित श्री क्षेत्र दत्तधाम पेठ गोवर्धन, मुंबई नाका में स्थित श्री कालिका देवी मंदिर, इंदिरा नगर के मारुति मंदिर में मन्नत मांगी गई। दक्षिणाभिमुखी हनुमान मंदिर एवं पंचवटी परिसर के हनुमान मंदिर में रामनाम जाप किया गया।
निफाड-लासलगांव एवं येवला में भी उपक्रम !
निफाड-लासलगांव परिसर में भी विविध उपक्रम लिए गए। लासलगांव नगर में स्थित श्री महालक्ष्मीदेवी, तो निफाड के श्रीराम मंदिर में मन्नत मांग कर स्वच्छता की गई। इसी परिसर के जळगांव के हनुमान मंदिर में प्रवचन लिया गया, तो मानूर नाका के हनुमान मंदिर में प्रवचन लिया गया। इस प्रवचन में ४०० से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे।
येवला तहसिल के वडगांव परिसर के हनुमान मंदिर में ह.भ.प. कुठे महाराज के नामसप्ताह में रामनाम का जाप किया गया। इस कार्यक्रम में ८०० से भी अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। बुरुड गली के श्री हनुमान मंदिर में रामनाम का जाप कर मंदिर स्वच्छता भी की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात