परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान !
यवतमाळ : इस जिले के २५ मंदिरों में सामूहिक मंदिर स्वच्छता का उपक्रम लिया गया। परात्पर गुरु डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो एवं हिन्दू राष्ट्र की यथाशीघ्र स्थापना हो; इसके लिए १८ मंदिरों में देवताओं से मन्नत मांगी गई, तो ३ स्थानों पर ‘साधना’ इस विषय पर प्रवचन लिया गया।
प्राप्त प्रतिसाद
१. यवतमाळ के जिनातील गणपति मंदिर स्वच्छता हेतु धर्मशिक्षावर्ग की १६ महिलाओं ने सहभाग लिया। उन्होंने स्वच्छता के पश्चात आनंद का अनुभव होने की प्रतिक्रिया दी और अन्य २ मंदिरों की स्वच्छता का दायित्व भी लिया !
२. श्री गजानन महाराज मंदिर की स्वच्छता के पश्चात वहां के पुजारी ने उपक्रम की प्रशंसा की !
३. नेर में वारकरी संप्रदाय की १४ महिलाओं ने मंदिर स्वच्छता में सहभाग लिया और ऐसे अगले उपक्रमों में भी बुलाने के लिए कहा ! इस अवसर पर उपस्थित धर्मप्रेमियों ने सनातन संस्था के कार्य की प्रशंसा की !
४. पिंपळगांव के विठ्ठल मंदिर में ७ वयस्क महिलाओं ने भी मंदिर स्वच्छता में सहभाग लिया।
वैशिष्ट्यपूर्ण – सार्वजनिक माता मंदिर की स्वच्छता में १३ महिलाओं ने सहभाग लिया। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्होंने स्वच्छता के पश्चात मंदिर में स्थित देवी के मुख पर हास्य का अनुभव किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात