Menu Close

इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से ‘श्रीमदभगवत गीता’ और ‘कुरआन ए शरीफ’वाले सीन पर सेंसर लगाएगा कट

अर्जुन कपूर फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड २४ मई को रिलीज हो रही है। फिल्म के निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि सेंसर बोर्ड ने इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड में ‘श्रीमद् भगवत गीता’ और ‘कुरआन ए शरीफ’वाले सीन को हटाकर इसे U/A  सर्टिफिकेट दिया है !

दरअसल, फिल्म में टीजर में एक टेररिस्ट, गीता की एक लाइन बोलते नजर आता है। इसके अलावा अर्जुन कपूर भी कुरान की कुछ बातों का उल्लेख करते नजर आते हैं।

फिल्म में सेंसर बोर्डद्वारा लगाए गए कट्स को लेकर डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म में गीता और कुरान के कुछ संदर्भ हैं। इसे टीजर में भी दिखाया जा चुका है लेकिन जब हमने सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म सबमिट की तो उन्होंने बताया कि, ये संदर्भ थोड़े संवेदनशील है ! उन्होंने कहा कि, क्या हम गीता और कुरान की बातों को फिल्म से हटा सकते हैं, क्योंकि ये संवेदनशील है और इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता दिखती है !

यह भी पढें : भगवद्गीता का अनादर करनेवाला चलचित्र ‘इंडियाज मोस्ट वाँटेड’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

सेंसर बोर्ड के फैसले को लेकर राजकुमार गुप्ता ने कहा, “मैं नहीं जानता है यह अनुचित है। लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इसलिए हमें फिल्म में संवेदनशील चीजों को देखना है। जब हमसे इस मामले को लेकर अपील की गई तो हमने भी इसे हटाने का फैसला लिया। हालांकि यह फिल्म के टीजर में था। ऐसे में हमें लगा कि, जब टीजर में इसे दिखाने के अनुमति है तो फिल्म में भी होगी !”

“लेकिन सेंसर बोर्ड को इसकी प्रकृति में संवेदनशीलता लगी तो हमने फिर फिल्म को गीता और कुरान के उल्लेख को हटाकर इसे सबमिट किया !”

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *