Menu Close

कमल हासन की नयी खोज : मुगलों या उनके पहले के शासकों ने दिया ‘हिन्दू’ शब्द

हिन्दू धर्म के विषय में कुछ भी जानकारी ना होते हुए भी केवल हिन्दुद्वेष के कारण हिन्दू धर्म पर किचड उछालनेवाले कमल हासन ! हासन जी शायद आपको पता नहीं होगा ‘हिन्दू’ इस शब्द का उल्लेख पवित्र मेरु तंत्र इस ग्रंथ में है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

अभिनेता से नेता बने कमल हासन का हिन्दुओं पर विवादि बयान देने का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर हंगामा हो सकता है। दरअसल कमल हासन ने अपने बयान में कहा है कि ‘हिन्दू’ भारतीय शब्द नहीं है और मुगलों या फिर उनके पहले के शासकों ने हिन्दू नाम दिया है। कमल हासन ने कहा है कि “१२ अलवर्स और न्यानमार्स ने भी हिन्दू शब्द का उल्लेख नहीं किया है। हमें मुगलों या फिर उनके पहले के शासकों ने हिन्दू शब्द से नवाजा है।” बता दें कि अलवर्स और न्यायनमार्स दक्षिण भारत के सबसे सम्मानित अध्यात्मिक गुरुओं की उपाधि है, जो कि वैष्णव मत और शैव मत को मानते थे।

कमल हासन ने यह बयान तमिल भाषा में दिया है, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है। कमल हासन के अनुसार, दक्षिण भारत के अध्यात्मिक गुरुओं ने कहीं भी हिन्दू शब्द का उल्लेख नहीं किया है। मक्कल निधि मयम (एमएनएम) अध्यक्ष ने कहा कि अंग्रेजों ने बाद में इस नाम को आगे बढाया। बता दें कि कमल हासन ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिन्दू था। जिसने महात्मा गांधी की हत्या की।’ कमल हासन के इस बयान पर काफी हंगामा भी हुआ। शुक्रवार को उनके एक कार्यक्रम में पत्थर और अंडे भी फेंके गए।

शुक्रवार को अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कमल हासन ने कहा कि ‘सभी धर्मों में आतंकी रहे हैं। हर धर्म के अपने आतंकी हैं और हम यह दावा नहीं कर सकते कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इतिहास बताता है कि सभी धर्मों में कट्टरपंथी रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि कमल हासन के इस बयान पर भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा से भी जवाब मांगा गया था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *