कांकेर : कांकेर थाने में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने अमेजॉन कंपनी के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड करने की शिकायत दर्ज कराई है। संगठनों का आरोप है कि अपनी वेबसाइट पर अमेजॉन ने शौचालय व टाइल्स कवर पर हिंदू-देवी देवताओं की फोटो वाला स्टीकर लगाया है। देशव्यापी आह्वान पर कांकेर मेंं भी हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे है।
कांकेर थाने में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी ने शिकायत दर्ज कराते कहा कि अमेजॉन की वेबसाइट पर एक टॉयलेट कवर के प्रोटक्ट पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र वाले स्टीकर टाइल्स व शौचालय शीट के ऊपर नजर आते हैं। शिकायतकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह हिन्दूओं के देवी-देवताओं का अपमान है। शीघ्र कंपनी के खिलाफ कारवाई नही की गई तो कंपनी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही अमेजॉन कंपनी के कार्यालयों के समक्ष भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के संभागीय मीडिया प्रभारी अनुराग उपाध्याय ने कहा देशव्यापी आह्वान पर कांकेर में भी अमेजॉन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
परिषद के जिला मंत्री पवन देवांगन ने कहा अमेजॉन ने हमारे देवी देवताओं का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत करने बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश चंद्रौल, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, क्रिश यादव, शिवांगी तिवारी, पवन देवांगन, मुस्कान महोबिया, यामिनी देवांगन आदि पहुंचे थे।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर