‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ‘सामाजिक दुष्प्रवृत्ति निर्मूलन अभियान’ !
जळगांव : सभी पेट्रोलपंपों पर पेट्रोल-डिजल भरने के लिए उपयोग किए जानेवाले पाईपों को पारदर्शी बनाने का नियम लागू किया जाए एवं श्री माता वैष्णोदेवी की आरती उतारने के शुल्क में की गई बढोतरी को तुरंत निरस्त किया जाए, इन मांगों को लेकर अमळनेर की प्रांताधिकारी श्रीमती सीमा अहिरराव को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि,
१. नित्य जीवनोपयोगी वस्तुओं की भांति पेट्रोल-डिजल भी आवश्यक वस्तुएं हैं ! भारत के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के साथ मापन में धोखाधडी कर पेट्रोल अल्प देना, मिलावटयुक्त पेट्रोल देना आदि दुष्प्रकार किए जाते हैं। ऐसे कृत्यों के विरोध में परिवाद प्रविष्ट कर भी दोषियों के विरोध में अपेक्षित कठोर कार्रवाई नहीं की जाती। अतः शासन ऐसे दोषियों के विरोध में कठोर कार्रवाई कर ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधडी रोकें !
२. श्री माता वैष्णोदेवी की प्राचीन गुंफा में प्रतिदिन सुबह-सायंकाल आरती उतारी जाती है। श्री माता वैष्णोदेवी श्राईन बोर्ड इस आरती में सम्मिलित होनेवाले श्रद्धालुओं से इससे पहले प्रतिभक्त १ सहस्र रुपये का शुल्क लेता था; परंतु बोर्ड ने इस शुल्क को दोगुना अर्थात २ सहस्र रुपए कर दिए हैं !वास्तव में देखा जाए, तो आरती के लिए शुल्क लगाना ही अन्यायकारी है ! इसकी अपेक्षा बोर्ड को यहां आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने पर ध्यान देना चाहिए। बोर्ड हिन्दुओं की हो रही इस लूट को तुरंत रोकें !
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय स्थानीय विधायक श्री. शिरीष चौधरी, पुरोहित संघके श्री. विनीतभाऊ जोशी, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. किरण बोरसे, श्री. मयुर चौधरी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री. आशीष दुसाने, श्री. हितेश नारखेडे, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. किरण कुंभार एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात