Menu Close

हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत नंदुरबार (महाराष्ट्र) में विविध उपक्रमों का आयोजन !

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ ! 

नंदुरबार : यहां परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत विविध उपक्रम चलाए गए।

मंदिर स्वच्छता

वावद के श्रीराम मंदिर की स्वच्छता करते हुए धर्मप्रेमी

५ मई को वावद के श्री भवानीमाता मंदिर एवं श्रीराम मंदिर की स्वच्छता की गई, हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा भी ली गई एवं मन्नत भी मांगी गई ! इस उपक्रम में २८ धर्मप्रेमियों ने सहभाग लिया। इस अवसर पर सर्वश्री राकेश माळी, गोपाल राजपूत, पंकज राजपूत, जितेंद्र मराठे, दादू राजपूत इन धर्मप्रेमियोंसहित १६ धर्मप्रेमी सहभागी हुए थे।

स्मारक स्वच्छता

१२ मई को यहां के नेताजी सुभाषंचद्र बोस के स्मारक की स्वच्छता की गई। इसमें २ साधकोंसहित ३ धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

शौर्य जागरण शिविर

आस्टे के शौर्य जागरण शिविर में कराटे का प्रत्यक्षिक दर्शाते हुए धर्मप्रेमी

१४ मई को जिला परिषद विद्यालय, आसाने; १५ मई को जिला परिषद विद्यालय आस्टे; वीर सावरकर नगर स्थित नगरपरिषद विद्यालय क्र. ४ के प्रांगणमें; १६ मई को हनुमान मंदिर प्रांगण, ढंढाणे में युवा शौर्य जागरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री. हर्षद खानविलकर एवं डॉ. नरेंद्र पाटिलने ‘शौर्य जागरण की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। इस समय सर्वश्री आकाश गावित, जितेंद्र मराठे, हिरालाल पाटिल आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

इस शिविर में शिविरार्थियों से लाठी, नानचाकू और कराटे के कुछ प्रकार करवा कर लिए गए।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *