हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
नंदुरबार : पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डिजल भरने हेतु उपयोग किए जानेवाले पाईपों को पारदर्शी बनाने का नियम लागू किया जाए, माता श्री वैष्णोदेवी की आरती में उपस्थित रहने के लिए लगाए जानेवाले शुल्क में की गई बढोतरी को तुरंत निरस्त किया जाए, दूध में मिलावट करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई हो, भारत में रह कर पाकिस्तान का पक्ष लेनेवालों को भारत से बाहर निकाल दिया जाए एवं बच्चों को भ्रमणभाषों पर दिखाई जानेवाली अश्लील चलचित्रें एवं हिंसक दृश्योंवाली वेब सीरीजों पर प्रतिबंध लगाया जाए, इन मांगों को लेकर १८ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस आंदोलनमें ४० धर्मप्रेमी सहभागी हुए। श्री. आकाश गावित ने आंदोलन का सूत्रसंचालन किया।
दूध में मिलावट कर मानवीय जीवनके साथ खिलवाड करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए ! – श्री. कपिल चौधरी, स्वदेशी विकास मंच
अनेक समाचारपत्रों में दूध में बडी मात्रा में मिलावट किए जाने के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं ! महाराष्ट्र राज्य में दूध में प्रतिदिन २ लाख लिटर पानी की मिलावट की जाती है ! उसके कारण ग्राहकों को उच्च श्रेणी का दूध नहीं मिल पाता ! महाराष्ट्र में प्रतिदिन १ कोटि १५ लाख लिटर दूध का संकलन किया जाता है। दूध के फैट को बढाने हेतु उसमें ग्लिसरीन मिलाया जाता है, साथ ही दूध में वनस्पति, घी, स्टार्च, युरिया, ग्लुकोज, मालटोडेक्स्ट्रिन, दूध पाऊडर, सेल्युलोज, खाने का तेल, डिटर्जेंट पाऊडर आदि की मिलावट की जाती है ! इस प्रकार से दूध में मिलावट कर मानवीय स्वास्थ्य से खिलवाड करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए !
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश बागुल ने मांग करते हुए कहा कि, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डिजल छोडने के लिए उपयोग किए जानेवाले पाईपों को पारदर्शी बनाने का नियम बनाया जाए। इस अवसर पर समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात