बेळगांव में हिन्दू एकता फेरी उत्साह के साथ संपन्न !
बेळगांव : यहां संपन्न फेरी के आरंभ में ग्रामपंचायत सदस्य श्री. पंकज घाडी एवं उनकी धर्मपत्नी के हाथों बैरिस्टर नाथ पै चौक पर धर्मध्वज का पूजन किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. यल्लाप्पा पाटिल ने शंखनाद किया। बेळगांव के वैष्णवी नृत्यालय की श्रीमती माधुरी बेंदरे के नेतृत्व में कु. सौंदर्या जगनूर, कु. प्राची पत्रावळी एवं कु. प्रगति हिरेमठ ने अत्यंत भावपूर्ण पद्धति से भरतनाट्यम् नृत्यसेवा प्रस्तुत की। बैरिस्टर नाथ पै चौक से आरंभ इस फेरी का श्यामाप्रसाद मुखर्जी मार्ग पर स्थित रेणुका उपाहारगृह के सामने समापन किया गया। फेरी में सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंसहित ४०० से भी अधिक धर्मप्रेमियोंने सहभाग लिया।
इस अवसर पर सनातन संस्था की श्रीमती उज्ज्वला गावडे एवं समिति के श्री. गुरुप्रसाद गौडा, साथ ही श्री. भुजंग चव्हाण ने भी अपने विचार रखे।
क्षणिका : मार्ग से आने-जानेवाले लोग अपने मोबार्इल में फेरी का चित्रीकरण कर रहे थे !
इस फेरी में नंदिहळ्ळी का वारकरी सांप्रदाय, बेळगांव के स्वामी समर्थ संप्रदाय के साधक, साथ ही धामणे के श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के युवा कार्यकर्ता, धर्मप्रेमी महिलाएं, बेळगांव के कुरबर समाज के काडसिद्धेश्वर गायन संघ के सदस्य पारंपरिक ढोलपथक के साथ सहभागी हुए। रायबाग के ताईक्वांदो कराटे क्लब के छात्रों ने कराटे और कुछ अन्य स्वरक्षा के प्रत्यक्षिक प्रस्तुत किए। फेरी में सम्मिलित रणरागिणी शाखा की युवतियां झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और कित्तूर की रानी चन्नम्मा की वेशभूषा में थीं, तो युवकों ने स्वरक्षा के प्रत्यक्षिक प्रस्तुत कर समाज में जागृति लाने का प्रयास किया। क्रांतिकारी एवं राष्ट्रपुरुषों की वेशभूषा में सहभागी छोटे बच्चे इस फेरी के विशेष आकर्षण का केंद्र बनें ! खानापुर एवं गोकाक की महिलाओं ने पारंपरिक फुगडी नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में स्थित उत्साह को और बढाया !
फेरी के मार्ग पर हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अनिल कुरणकर ने सपत्नीक शहापुर मंदिर के सामने एवं धर्मप्रेमी श्री. सागर केरू ने सपत्नीक बैंक ऑफ़ इंडिया चौक पर धर्मध्वज का पूजन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात